तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे. मोहम्मद सिराज ने चौथे टेस्ट से दो दिन पहले यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार बुमराह अगला टेस्ट खेलेंगे. सिराज ने आकाश दीप को लेकर भी खबर दी. उनके बारे में कहा कि अभी कोई फैसला नहीं हुआ. फिजियो को इस बारे में निर्णय लेना है. आकाश दीप को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने 17 जुलाई को प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि 21 जुलाई को प्रैक्टिस में वे शामिल हुए. यहां पर बॉलिंग कोच और फिजियो के सामने वे टेस्ट देते दिखाई दिए.
ADVERTISEMENT
बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर पांच में से तीन टेस्ट खेलने हैं. इनमें से दो वे लीड्स और लॉर्ड्स के जरिए खेल चुके हैं. चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर असमंजस था. हालांकि कहा जा रहा था कि अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी की चोट के बाद बुमराह को प्लेइंग इलेवन में लिया जाएगा. सिराज ने इस पर मुहर लगा दी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जस्सी भाई तो खेलेंगे. मुझे तो अभी तक यही पता है. लेकिन जैसे कि कॉम्बिनेशन लगातार बदले हैं तो हमें थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है.'
आकाश दीप के बारे में सिराज ने क्या कहा
आकाश दीप को लेकर सिराज ने बताया कि आकाश दीप को ग्रोइन की समस्या है. उन्होंने आज बॉलिंग की. आगे के बारे में फिजियो फैसला करेंगे. आकाश अभी सिराज और बुमराह के बाद भारत के लिए सीरीज में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में कमाल की बॉलिंग की थी और 10 विकेट चटकाए थे. इससे भारत को 336 रन से जीत हासिल करने में मदद मिली थी.
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है. उसे लॉर्ड्स में तीसरे मुकाबले में 22 रन से हार मिली थी. अब बॉलिंग डिपार्टमेंट चोटों से जूझ रहा है. अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज का हिस्सा नहीं है. अंशुल कंबोज को ऐसे में स्क्वॉड में लाया गया है. माना जा रहा है कि वे डेब्यू कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT