मोहम्मद सिराज अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीन टेस्ट में 109 ओवर फेंक चुके हैं. इनमें उन्हें 13 विकेट मिले हैं. लेकिन यह आंकड़े मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की पूरी कहानी नहीं कहते. उन्होंने अभी तक खेली गई सीरीज में कमाल की बॉलिंग की लेकिन विकेट उस हिसाब से नहीं मिले. इस बात को भारतीय गेंदबाज समझता है. उन्हें इस बात का अफसोस नहीं है. सिराज का कहना है कि वह अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. बाकी ऊपरवाला देख रहा है.
ADVERTISEMENT
सिराज पिछले कुछ साल में इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने लगभग सभी टेस्ट खेले हैं. उन्होंने उम्मीद के हिसाब से विकेट नहीं मिलने पर कहा, मैं काफी अच्छी बॉलिंग कर रहा हूं लेकिन कभीकभार किस्मत का साथ नहीं मिलता. हर गेंदबाज चाहता है कि जब भी वह बॉलिंग के लिए आए तो विकेट मिले. मैं खुद से कहता हूं अगर आज विकेट नहीं मिलेंगे तो मैं अगले मैच में हासिल करूंगा. ऊपरवाला भी देख रहा है. अगर वह मुझे यहां तक लेकर आया है तो आगे भी लेकर जाएगा. अगर वह विकेट नहीं मिल रहे तो परेशान मत हो. पिछले मैच में काफी परेशान हो रहा था जब मैं जो रूट को छका रहा था. उनके बल्ले से किनारे हासिल कर रहा था, सब कुछ किया लेकिन विकेट नहीं मिला. लेकिन मुझे खुद को कहना पड़ा कि चीजों को सिंपल रखा जाए और अच्छी बॉलिंग की जाए और नतीजे आएंगे.
सिराज बोले- बदलाव के लिए जाऊंगा तो रन निकलेंगे
जब उनसे पूछा गया कि क्या लाइन और लेंथ पर ध्यान देने की जगह अगर थोड़ी रफ्तार हासिल की जाए तो मदद मिलेगी, इस पर सिराज ने सहमति नहीं दी. उन्होंने कहा, हां, कभीकभार यह विचार मेरे मन में आता है लेकिन अगर मैं ज्यादा बदलाव करूंगा तो रन जा सकते हैं. इसलिए मैं अपने प्लान पर डटा रहता हूं. एक ही जगह पर लगातार बॉलिंग करनी है. अगर मुझे विकेट नहीं मिलता तो मेरे दबाव से बॉलिंग पार्टनर को मिल जाएगा. साझेदारी में गेंदबाजी इसी तरह से काम करती है.
'देश के लिए खेलने से बढ़कर कुछ नहीं'
सिराज से पूछा गया कि उनकी ऊर्जा का क्या राज है तो उन्होंने बताया, वास्तव में कोई राज नहीं है. जब आप देश के लिए खेलते हैं तो इससे बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं होती. देश के लिए खेलने से मुझे ऊर्जा मिलती है. मेरा इकलौता मकसद मैदान पर 100 फीसदी देना है जिससे कि आराम से जाकर सो सकूं. मैं किसी तरह का अफसोस नहीं रखना चाहता.
ADVERTISEMENT