नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की कप्तानी पर फिर उठाए सवाल, ऋषभ पंत की बैटिंग से जुड़ा है मामला, कहा- मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं...

IND vs ENG: नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में गलतियां निकाली है और कहा है कि ऋषभ पंत की बैटिंग के दौरान वो थोड़ा डिफेंसिव थे इसलिए पंत का विकेट नहीं मिल पाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फील्डिंग के दौरान बेन स्टोक्स

Story Highlights:

नासिर हुसैन ने फिर बेन स्टोक्स पर सवाल उठाए हैं

हुसैन ने कहा कि पंत को स्टोक्स नहीं फंसा पाए

IND vs ENG Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पर सवाल उठाए हैं. ये सवाल उन्होंने ऋषभ पंत की बैटिंग को लेकर उठाए हैं कि आखिर उस दौरान स्टोक्स इतने ज्यादा डिफेंसिव क्यों थे. पंत ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोक बवाल कर दिया. पहली पारी में उन्होंने 178 गेंदों पर 134 र ठोके. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 140 गेंदों पर 118 रन बनाए. इस तरह वो एक टेस्ट की दोनों पारियों में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने.

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी टली! भारतीय क्रिकेटर ने इस वजह से लिया इस साल सात फेरे ना लेने का फैसला

डेली मेल के लिए लिखते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि, पंत जिस तरह से खेल रहे थे, उन्हें आउट किया जा सकता था. लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें क्रीज पर जमने दिया. 

पंत को फंसाने में नाकामयाब रहे स्टोक्स

नासिर ने कहा कि, पंत ने अपनी पारी की शुरुआत खराब की थी. वो क्रॉस खेल रहे थे और हमारे गेंदबाज उन्हें ऐसा करने दे रहे थे. वो गैप में शॉट्स मार रहे थे. पंत के बारे में ये कहना सही तो नहीं है लेकिन जब वो स्ट्राइक पर थे तब आपको उनका विकेट लेना चाहिए था. टीम को उस वक्त फायदा उठाना था जब पंत खुद के शॉट्स और डॉट गेंदों से खुश नहीं थे. उस दौरान उन्हें देखकर लग रहा था कि वो गलती करेंगे लेकिन हम उनका फायदा नहीं उठा सके.

नासिर ने कहा कि, यहां स्टोक्स को प्लान बनाना था. लेकिन उनके डिफेंसिव रवैये के चलते पंत इतने रन बना गए.

नासिर हुसैन ने आगे कहा कि, दूसरी पारी में केएल राहुल ने कमाल की बैटिंग की लेकिन स्टोक्स जो भी कर रहे थे और पंत को देखकर कर रहे थे. उन्होंने स्लिप्स हटा दिए, फील्डरों को पीछे लगा दिया. मैंने बेहद कम बार देखा है जब स्टोक्स इतने डिफेंसिव होते हैं.  स्टोक्स को लग रहा था कि वो पंत को बाउंड्री पर आउट कर देंगे. लेकिन वो शतक बनाने में कामयाब रहे.

बता दें कि आखिरी दिन इंग्लैंड को 350 रन और बनाना है. हालांकि 5वें दिन बारिश के आसार हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share