'मैं कभी विलेन था ही नहीं,' ओवल क्यूरेटर ने गौतम गंभीर के साथ लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, IPL का भी लिया नाम

गौतम गंभीर के साथ लड़ाई पर ली फोर्टिस ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि मुझे विलेन बनाया गया. मैच 5 दिन तक चला और आईपीएल जैसा माहौल था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पिच को रोल करते ली फोर्टिस

Story Highlights:

ली फोर्टिस ने सीरीज खत्म होने के बाद गंभीर के साथ विवाद पर चुप्पी तोड़ी है

फोर्टिस ने कहा कि मुझे विलेन बनाया गया

ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने गौतम गंभीर के साथ हुई लड़ाई पर खुद का बचाव किया है. 5वें टेस्ट से ठीक पहले दोनों के बीच काफी बहस हुई थी जिसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था. फोर्टिस ने अब 5वें टेस्ट की तुलना आईपीएल से की है और कहा है कि ये टेस्ट 5 दिन तक चला. भारत ने ओवल टेस्ट में धमाकेदार जीत हासिल की. भारत को आखिरी दिन 4 विकेट चाहिए थे जबकि इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे. अंत में मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को आउट कर भारत को 6 रन से जीत दिला दी. 

'कर्मों का फल आपको तुरंत मिलता है', बेन स्टोक्स ने ऋषभ पंत की चोट का उड़ाया था मजाक, अश्विन ने अब लगाई क्लास

मुझे विलेन बनाया गया: फोर्टिस

ली फोर्टिस ने अब कहा है कि, मैं कभी विलेन था ही नहीं. मुझे विलेन बनाया गया. मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को शो पसंद आया होगा. ये ठीक आईपीएल की तरह था. शानदार मैच था.

बता दें कि गंभीर और फोर्टिस के बीच इसलिए बहस हुई थी क्योंकि उन्होंने हेड कोच को पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा था. इस दौरान गंभीर बहस करने लगे और दोनों की वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इसपर टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने सफाई दी थी और कहा था कि हम पिच देखने गए थे और उन्होंने हमें 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कह दिया. ये चौंकाने वाला था. ऐसा कभी नहीं होता.

पता नहीं गंभीर ने मुझे क्यों दिया अवॉर्ड: ब्रूक

इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक ने गौतम गंभीर के सेलेक्‍शन को गलत बताया. हैरी ब्रूक का मानना है कि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए जो रूट इंग्लैंड के प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के हकदार थे. ब्रूक ने कहा कि, मैंने रूटी (जो रूट) जितने रन नहीं बनाए, इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द समर फिर से बनना चाहिए, जैसा कि वह कई सालों से बनते आ रहे हैं.

मुझे लगता है कि हम एक बेहतरीन स्थिति में हैं. जाहिर है, यह एक शानदार सीरीज रही है. 2-2, सच कहूं तो मैंने नहीं सोचा था कि यह इस तरह होगा.

विराट कोहली की बहन का मोहम्मद सिराज के लिए भावुक कर देने वाला पोस्ट वायरल, कहा- हीरो वो होते हैं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share