ओवल क्यूरेटर का दोगलापन आया सामने, इंग्लैंड टीम के साथ पिच का किया इंस्पेक्शन, फैंस ने लगाई क्लास

ओवल क्यूरेटर को फैंस अब बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. कई ने क्यूरेटर की हरकत को दोगलापन बताया है क्योंकि उसी पिच के पास फोर्टिस को मैक्कलम और स्टोक्स के साथ देखा गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन स्टोक्स के साथ ली फोर्टिस और ब्रेंडन मैक्कलम

Story Highlights:

ओवल क्यूरेटर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है

क्यूरेटर को पिच के पास मैक्कलम और स्टोक्स के साथ देखा गया

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के हेड ग्राउंड्समैन के बीच पिच देखने को लेकर बहस हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें गौतम गंभीर काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. ग्राउंड्समैन का कहना था कि टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को पिच से 2.5 मीटर दूर रहना चाहिए. लेकिन गंभीर ने साफ कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगे और ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस को जिसे भी शिकायत करनी हैं वो कर दें. 

लेकिन इस बीच ली फोर्टिस की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में उन्हें पिच के बेहद पास इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ देखा जा सकता है. ऐसे में फैंस ने अब इसे ग्राउंड्समैन का दोगलापन बताया है.

IND VS ENG: शुभमन गिल ने पिच विवाद, गंभीर- फोर्टिस की लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे नहीं याद कि...

क्या था विवाद?

बता दें कि, बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम पांचवें टेस्ट से पहले आराम कर रही थी, तब भारतीय टीम 2-2 से बराबरी के लिए नेट्स में अभ्यास कर रही थी. लंदन के मैदान पर गौतम गंभीर का सरे के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ तीखी बातचीत हुई. 58 टेस्ट खेल चुके गंभीर को कैमरे पर फोर्टिस की ओर अंगुली उठाते देखा गया और ये कहते हुए सुना गया कि, "आप हमें नहीं बता सकते कि क्या करना है" और "आप हममें से किसी को आदेश नहीं दे सकते." गंभीर ने जवाब दिया, "आप बस मैदान के माली हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं."

रिपोर्ट्स के अनुसार, फोर्टिस भारतीय टीम के अभ्यास के दौरान मैदान की निगरानी कर रहे थे. भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बीच-बचाव किया, लेकिन फोर्टिस ने गंभीर को चेतावनी दी कि वह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं. गंभीर ने जवाब दिया, "जाओ, जिसे चाहो शिकायत कर दो."

बता दें कि, इस पिच पर पिछले मैचों की तुलना में अधिक गति और उछाल होने की उम्मीद है, जो इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो सकता है. इंग्लैंड की गेंदबाजी ने कई बार संघर्ष किया है, खासकर ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत की दूसरी पारी में, जहां गेंदबाजों ने 143 ओवर में केवल चार विकेट लिए, जिसके कारण चौथा टेस्ट रविवार को ड्रॉ रहा.

WLC 2025: क्या फिर रद्द होगा भारत- पाकिस्तान का मैच? सीनियर खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share