रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद 2025 में पहली बार IPL ट्रॉफी जीती. फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर यह खिताब हासिल किया. टीम के कप्तान रजत पाटीदार थे, जिनका कप्तान बनना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि विराट कोहली जैसे बड़े नाम मौजूद थे. पाटीदार ने वह किया जो विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और फाफ डु प्लेसी नहीं कर पाए. लेकिन, RCB के लिए इतिहास रचने के सिर्फ दो महीने बाद, पाटीदार को आगामी दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए कप्तान के तौर पर नजरअंदाज कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
ब्रेंडन टेलर ने रचा इतिहास, जेम्स एंडरसन का 21वीं सदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
जुरेल बने कप्तान
सेंट्रल जोन की दलीप ट्रॉफी 2025 की टीम घोषित हो चुकी है. ध्रुव जुरेल को कप्तान बनाया गया है, जो हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. पाटीदार को उप-कप्तान चुना गया है, लेकिन उनकी फिटनेस के आधार पर ही वे खेल पाएंगे. ऐसा लग रहा है कि आरसीबी के कप्तान चोटिल हो गए हैं. हालांकि चोट की जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फील्डिंग के दौरान लगी अंगुली की चोट हो सकती है.
सेंट्रल जोन की टीम में एक और बड़ा नाम कुलदीप यादव का है. दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से 11 सितंबर तक होगी, जो 8 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के साथ टकराएगी. अगर कुलदीप पूरे दलीप ट्रॉफी में खेलते हैं, तो यह सवाल उठता है कि क्या वे एशिया कप के लिए चुने जाएंगे.
हालांकि, सेंट्रल जोन ने 7 स्टैंडबाय खिलाड़ी चुने हैं. अगर कुलदीप एशिया कप के लिए रिलीज होते हैं, तो इनमें से कोई उनकी जगह ले सकता है.
सेंट्रल जोन की दलीप ट्रॉफी 2025 टीम
ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुआल, दानिश मलेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सरंश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद
स्टैंडबाय खिलाड़ी: माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन, उपेंद्र यादव.
ADVERTISEMENT