'मोहम्मद सिराज को हम पहचानने में नाकाम रहे', गंभीर-शुभमन गिल से आर अश्विन की भविष्‍य के नंबर एक गेंदबाज पर ध्यान देने की अपील

India vs England series 2025: इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में मोहम्‍मद सिराज सबसे ज्‍यादा 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

mohammed siraj dhruv jurel

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने ओवल टेस्‍ट में कुल 9 विकेट लिए.

इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में सिराज ने फाइफर लिया था.

पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने गौतम गंभीर और शुभमन गिल से मोहम्मद सिराज का ध्यान देने की अपील की है. सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ छह रन से रोमांचक जीत दिलाई. 31 साल सिराज ने सीरीज़ के आखिरी मैच में कुल नौ विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में पांच विकेट भी शामिल थे, जिससे शुभमन गिल की टीम ने पांच मैचों की सीरीज़ बराबर करने में कामयाब रही.

अगर हम टेस्ट सीरीज हार जाते तो मैं मोहम्मद सिराज की...शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट जीतने के बाद दिया बड़ा बयान

दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन ने कहा कि सिराज को अपने पहले के प्रयासों के लिए पहचान नहीं मिली है और अब समय आ गया है कि इस तेज गेंदबाज को वह पहचान मिले, जिसके वह हकदार हैं. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज ने तेज गेंदबाजी आक्रमण का बखूबी नेतृत्व किया और 23 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-

हम मोहम्मद सिराज को पहचान नहीं पाए. अब उन्हें पहचानने का समय आ गया है. उन्होंने एक बार फिर हाथ उठाया. उन्होंने एक जबरदस्त वजह दी है. उनके जश्न को देखिए, ऐसा लग रहा है कि जैसे वो कह रहे हों कि ये ट्रेलर नहीं है. ये तो असल तस्वीर है. वो कह रहे हैं कि मुझे मैच विनर समझो. वो हमें याद दिला रहे हैं कि वो कितने चैंपियन गेंदबाज हैं. उनका बॉलिंग एक्शन, उनकी तकनीक और उनके काम करने का तरीका उन्हें एक सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैच खेलने का मौका दे रहा है.

उन्होंने आगे कहा-

उनकी भी उम्र बढ़ रही है. टीम मैनेजमेंट के लिए ज़रूरी है कि उन्हें कम अहम मैचों से भी आराम दिया जाए; वह आपके नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज हो सकते हैं. वह आपके पसंदीदा टेस्ट गेंदबाज हो सकते हैं. हमें गेंदबाजी आक्रमण को फिर से बनाना होगा. आकाशदीप मौजूद हैं, प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं, अर्शदीप सिंह मौजूद हैं. मोहम्मद सिराज और उनके अनुभव के इर्द-गिर्द हमें इसे बनाना होगा.

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 187 ओवर फेंके, जो हाल में समाप्त हुई सीरीज में किसी भी गेंदबाज के फेंके गए सबसे ज़्यादा ओवर हैं.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए ये 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड, भविष्य में भी होगी चर्चा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share