Rishabh Pant Update : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद अभ्यास शुरू कर दिया और पहले दिन ही टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत हो गए थे इंजर्ड
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उंगली में चोट आ गई थी. इसके चलते उन्होंने दोनों पारी में विकेटकीपिंग नहीं की तो सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आए थे. लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट देते हुए बताया था कि पंत को स्कैंस के लिए लेकर गए हैं और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
ऋषभ पंत हैं फिट
अब स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली है कि केंट के मैदान में टीम इंडिया के खिलाड़ी जब अभ्यास करने उतरी तो उसमें ऋषभ पंत भी नजर आए. पंत पूरी तरह से फिट हैं और वह चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
425 रन बना चुके हैं पंत
ऋषभ पंत की बात करें तो वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पंत ने इंग्लैंड में अभी तक खेली जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की छह पारी में दो शतक जेड और कुल चार बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है. जिससे पंत अभी तक तीन टेस्ट मैचों में 425 रन बना चुके हैं और वह चौथे टेस्ट अहम टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
'सोया शेर जगा दिया और...'. लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और जैक क्रॉली के झगड़े पर इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने दिया विस्फोटक बयान
रवींद्र जडेजा का बड़ा कमाल, 7000 रन और 600 से अधिक विकेट लेकर कपिल देव के स्पेशल क्लब में बनाई जगह
ADVERTISEMENT