भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज 22 से ड्रॉ रही. ओवल में खेले गए 5वें टेस्ट मैच में छह रन से जीत हासिल करके भारतीय टीम सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही. वैसे ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए चौथे टेस्ट में अगर शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे बल्लेबाजों दमदार बल्लेबाजी नहीं करते तो एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का स्कोर इंग्लैंड के पक्ष में 3-2 हो सकता था.
ADVERTISEMENT
'दोनों की उम्र 40 के करीब हो जाएगी', विराट कोहली- रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप? BCCI उठा सकती है बड़ा कदम
चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने अच्छी बढ़त लेने के बाद मैच के चौथे दिन पहले ही ओवर में भारत को जीरो पर दो झटके दे दिए थे. इसके बाद कप्तान गिल ने राहुल के साथ मिलकर शुरुआती नुकसान की भरपाई की और गिल ने शतक जड़ा, जबकि राहुल ने 90 रन बनाए. इसके बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच अटूट साझेदारी हुई और दोनों ने शतक जड़े. हालांकि जब ऐसा लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है तो बेन स्टोक्स ने जडेजा से हाथ मिलाकर ड्रॉ पर सहमति जताई, जिसे जडेजा ने ठुकरा दिया. दरअसल उस वक्त जडेजा और सुंदर अपने-अपने शतक के करीब थे. जब भारत ने इंग्लैंड के कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, तो इस पर बहस शुरू हो गई.
रूट और ब्रूक को सौंपी गेंद
इसके बाद स्टोक्स ने जवाब में गेंद पार्ट टाइम गेंदबाजों जो रूट और हैरी ब्रूक को सौंप दी और बाद में कहा कि वह अपने पहले से थके हुए फ्रंटलाइन के तेज गेंदबाजों को निशाना नहीं बनाने वाले थे, क्योंकि मुकाबले का रिजल्ट पहले ही तय हो चुका था. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अब इस विवाद पर रिएक्ट किया है और भारत के फैसले का समर्थन करते हुए सवाल उठाए. तेंदुलकर ने रेडिट पर एक वीडियो में कहा-
लोग पूछ रहे हैं कि वाशिंगटन ने शतक बनाया, जडेजा ने शतक बनाया, लेकिन क्या यह सही भावना से किया गया था? ऐसा क्यों नहीं होना चाहिए? वे ड्रॉ के लिए खेल रहे थे. इससे पहले जब इंग्लैंड उन पर दबाव बना रहा था, तब उन्होंने अच्छी तरह से मुकाबला किया था.
तेंदुलकर ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को तरोताजा रखना वैसे भी भारत का काम नहीं था. उन्होंने कहा-
मेरे हिसाब से सीरीज में जान बची थी, तो फिर उन्हें (भारत को) हाथ मिलाकर इंग्लैंड के फील्डरों और गेंदबाजों को आराम क्यों देना चाहिए? अगर वे (इंग्लैंड) हैरी ब्रुक से गेंदबाजी कराना चाहते थे, तो यह बेन स्टोक्स की पसंद थी. यह भारत की समस्या नहीं है. इसलिए मेरे लिए यह बिल्कुल ठीक था. वे ड्रॉ के लिए खेल रहे थे, अपने शतकों के लिए नहीं. अगर वे बल्लेबाजी करते हुए आउट हो जाते, तो हम टेस्ट हार सकते थे. कुछ और विकेट और हम मुश्किल में पड़ जाते. जब वे बल्लेबाजी करने आए तो हैरी ब्रुक गेंदबाजी नहीं कर रहे थे, है ना? कोई और कर रहा था तो इंग्लैंड के गेंदबाजों और फील्डरों को पांचवें टेस्ट के लिए तरोताजा क्यों रखा जाए? क्या आपके पास इसका कोई जवाब है? नहीं.
भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराकर सीरीज में अपनी उम्मीदों को बचाए रखा था और फिर आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज भी ड्रॉ कर दी.
IND vs ENG : ओवल में इंग्लैंड की हार का विलेन अश्विन ने हैरी ब्रूक को बताया, कहा - उसकी लापरवाही की सजा...
ADVERTISEMENT