IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जहां बल्ले से धमाल मचाया. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. लेकिन इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने भी दिल जीता और उन्होंने दो शतक जड़े जबकि टूटे पैर के बावजूद वो मैनचेस्टर के मैदान में बल्लेबाजी करते नजर आए. अब सचिन तेंदुलकर ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत को लेकर क्या कहा ?
सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत को लेकर रेडिट से बातचीत में कहा,
अगर हम ऋषभ पंत की बात करें, तो जब वह क्रीज पर होते हैं तो हर एक मूमेंट शानदार होता है. मैंने उनकी बल्लेबाजी का आनंद लिया. खासकर स्वीप शॉट, जब वह गेंद के नीचे आकर उसे स्कूप करने और एलिवेशन पाने की कोशिश करते हैं. तो लोग सोचते हैं कि वह शॉट खेलते समय गिर जाते हैं, लेकिन ऐसा जानबूझकर किया जाता है ताकि वह गेंद के नीचे आ सके.
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा,
उनका गेंद के नीचे आने का प्लान यही होता है कि अगर गेंद करीब है तो वह गिर के ही शॉट खेलेंगे. वरना वह सामान्य रूप से खेलते हैं. जब भी वो बैटिंग करते हैं तो शुरुआत में ऐसा लगता है कि गेंदबाज उनका विकेट ले लेंगे. लेकिन बाद में जब वह हिट करते हैं तो उनका इम्पैक्ट, उनके शॉट खेलने का पंच और उनका तरीका ये सब गॉड गिफ्ट नजर आता है. उनको सबसे इम्पैक्टफुल पारी खेलने की आदत है और उन्होंने अपने गेम को समझ लिया है. पंत जैसे खिलाड़ी को अकेला छोड़ देना चाहिए ना कि तब जब आप मैच बचाने की कोशिश कर रहे हों. वह गेम में एक अलग एंगल लेकर आते हैं.
पंत ने बनाए 479 रन
टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान ऋषभ पंत की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान उनके हाथ के अंगुली में चोट आई. इसके बाद चौथे टेस्ट मैच के दौरान क्रिस वोक्स की एक गेंद सीधा उनके पैर में जा लगी. जिससे पंत चोटिल होकर पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. पंत ने इस इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से धमाल मचाया और चार टेस्ट की सात पारियों में 479 रन बनाए, जिसमें 134 रनों की पारी बेस्ट रही.
ये भी पढ़ें :-
Asia Cup 2025 के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? गिल सहित इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा मौका
ADVERTISEMENT