'शुभमन गिल के लिए इस शतक का कोई मतलब नहीं होगा अगर...', स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने टीम इंडिया को दिया अल्टीमेटम

India vs England series 2025: शुभमन गिल ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में शतक लगाकर मुकाबले में भारतीय टीम की वापसी कराई.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल ने मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में शतक लगाया.

गिल के शतक ने मुकाबले में टीम इंडिया की उम्‍मीदों को जिंदा किया.

England vs India series 2025: भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के आखिर दिन शतक लगाया. दबाव में गिल के बल्‍ले से निकला शतक उनकी नेतृत्व क्षमता का एक शानदार नमूना था. ऐसे मैच में जहां भारत अपनी दूसरी पारी में ही लड़खड़ा गया था, गिल के 103 रनों की पारी ने एक उम्मीद जगाई. इस पारी ने उनके सीरीज के कुल रनों की संख्या को 722 तक पहुंचा दिया, जो इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज के बनाए गए सबसे ज्‍यादा रन हैं और टेस्ट इतिहास में सुनील गावस्कर (774) के बाद किसी भारतीय के बनाए गए दूसरे सबसे ज़्यादा रन हैं.

शुभमन गिल का जवाब नहीं! 35 सालों में मैनचेस्टर के मैदान पर ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

दो दिनों में लगभग सात घंटे तक चली उनकी शांत और संयमित पारी ने भारत को एक अस्थिर शुरुआत के बाद वापसी करने में मदद की. केएल राहुल (90) के साथ मिलकर गिल ने एक अहम पार्टनरशिप की, जिसने भारत की संभावनाओं को जिंदा किया और एकतरफा लग रहे टेस्ट को रोमांचक मुकाबले में बदल दिया.

इंग्लैंड के पूर्व महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पारी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में युवाओं के लिए एक उदाहरण पेश किया है. उन्‍होंने कहा-

यह सिर्फ़ उनके लिए और एक कप्तान के रूप में इससे मिलने वाले आत्मविश्वास के लिए नहीं है. अब ड्रेसिंग रूम में भारतीय युवा खिलाड़ी अपने कप्तान को आगे बढ़कर नेतृत्व करते हुए देख रहे हैं. टेस्ट मैचों में बल्लेबाज़ी के लिए ज़रूरी दृढ़ता दिखा रहे हैं. उनके अंगूठे और हेलमेट पर गेंद लगी, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने फिर से वही बड़ा कदम उठाया और अब भी शानदार तकनीक से खेल रहे हैं.

हालांकि ब्रॉड ने भारतीय टीम को यह भी चेतावनी दी कि अगर बाकी बल्लेबाजी यूनिट वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर और उसके बाद गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो गिल की पारी बेकार हो जाएगी. हालांकि ऋषभ पंत 5वें दिन मैनचेस्टर पहुंचे, लेकिन वे बैसाखियों के सहारे चल रहे थे और जरूरत पड़ने पर उनकी बल्लेबाज़ी की संभावना अभी भी बनी हुई है. उन्‍होंने कहा-

इस शतक में उन्हें कुछ चोटें लगीं और कभी-कभी ऐसे शतक जहां आपको टिककर खेलना पड़ता है, जहां गेंद थोड़ी गलत व्यवहार कर रही होती है, उनका मतलब थोड़ा ज़्यादा होता है. इस टीम के कप्तान और इस बल्लेबाजी यूनिट के एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में यह शतक उनके लिए तब तक कोई मायने नहीं रखेगा जब तक कि वे इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकाल लेते. वे मैच ड्रॉ कराने और ओवल में खेलने के लिए कुछ लेकर जाने के लिए बेताब होंगे.

शुभमन गिल के शतक से दिग्‍गजों के रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में किया एक के बाद एक कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share