IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड और उनके रेस्ट को लेकर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - इंग्लैंड में छुट्टियां मनाने...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस (Photo: Reuters )

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार

IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह पर सुनील गावस्कर ने कही बड़ी बात

IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सहित मैनेजमेंट का प्लान था कि वह जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को धयान में रखेंगे. इसके चलते बुमराह पांच नहीं तो कम से कम तीन टेस्ट इंग्लैंड में खेलेंगे. ठीक हुआ भी ऐसा और लीड्स में पहला टेस्ट खेलने के बाद बुमराह को दूसरे में रेस्ट दिया गया और तीसरा लॉर्ड्स टेस्ट खेलने के बाद बुमराह के फिर से बाहर होने की बात चल रही है तो भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर भड़क उठे.

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड और उनके रेस्ट को लेकर कहा,

कोई भी सुपरस्टार अब ब्रेक नहीं सकता है. खिलाड़ी छुट्टियां मनाने नहीं आए हैं.

तीन में दो टेस्ट मैच खेले जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर का यही बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर कई फैंस उनको बुमराह का समर्थन लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं. बुमराह ने लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में करीब 44 ओवर गेंदबाजी की थी. इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बुमराह ने दोनों पार मिलाकर कुल 43 ओवर गेंदबाजी की है. अब तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के बीच आठ दिन का गैप है. जिससे माना जा रहा है कि बुमराह पूरी तरह से रेस्ट लेकर चौथे टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे. बुमराह अभी तक दो टेस्ट मैचों में कुल 12 विकेट ले चुके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में कुलदीप यादव की वापसी चाहते हैं कपिल देव, कहा - भारत ने हमेशा सही समय पर..

एक ओवर में पांच छक्‍के, वैभव सूर्यवंशी के पार्टनर ने मचाई तबाही, 10 गेंदों में ठोक दिए 39 रन, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share