बड़ी खबर : इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम इंडिया में अनुभवी सदस्य की वापसी, रोहित शर्मा ने गंभीर और BCCI से क्या कहा? जानें पूरा मामला

IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टेस्ट टीम इंडिया में उनके फील्डिंग कोच टी. दिलीप की वापस रोहित शर्मा के चलते हो सकती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टी दिलीप और रोहित शर्मा

Story Highlights:

इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ले सकते है बड़ा फैसला

रोहित शर्मा ने बोर्ड और गंभीर से की सिफारिश

आईपीएल 2025 सीजन के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया अपने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज  खेलने उतरेगी. इससे पहले बीसीसीआई जल्द एक बड़े फैसले का ऐलान कर सकती है और भारत के फील्डिंग कोच टी. दिलीप, जिनको निकाल दिया था उनकी वापसी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टी. दिलीप का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है और वह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ नजर आ सकते हैं. 


क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार बीसीसीई ने कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल सदस्यों को कम किया था. जिसमें अभिषेक नायर और टी. दिलीप सहित कुछ लोगों की छुटटी हो गई थी. नायर ने फ़ौरन जहां केकेआर की टीम ज्वाइन कर ली. वहीं टी. दिलीप को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आई है. 

टी. दिलीप के लिए अड़े रोहित शर्मा 

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल से टी. दिलीप टीम इंडिया के फील्डिंग कोच की भूमिका निभाते आ रहे हैं और गंभीर के साथ भी वह एक साल तक काम कर चुके हैं. उनका कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है. लेकिन रोहित शर्मा ने टी. दिलीप को वापस लाने के लिए गंभीर और बीसीसीआई से बात की है. जिसके चलते दिलीप की वापसी हो सकती है और रेयान टेन डेस्काटे भारत के सहायक कोच बनेंगे.   

भारत-इंग्लैंड सीरीज का कबसे होगा आगाज ?

वहीं टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की बात करें तो अभी हेड कोच की भूमिका गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, फील्डिंग कोच रेयान टेन डेस्काटे और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स शामिल हैं. अगर दिलीप आते हैं तो रेयान फिर असिस्टेंट कोच बन सकते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होगा और पहली बार टेस्ट टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में मैदान फतह करने उतरेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

दिग्वेश राठी की इस हरकत से तमतमा उठे विराट कोहली, शीशे पर दे मारी बोतल और...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share