भारत लॉर्ड्स टेस्ट की लड़ाई हार गया. 193 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 पर ढेर हो गई. मोहम्मद सिराज आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. शोएब बशीर को उनका विकेट मिला. जिस अंदाज में वे आउट हुए वह काफी कम होता है. सिराज ने अपनी तरफ से विकेट बचाने और जीत के लिए लड़ाई जारी रखने की पूरी कोशिश की मगर किस्मत का साथ नहीं मिला. गेंद सरकते-सरकते बेल (गिल्ली) गिरा गई. इसके साथ ही टीम इंडिया के संघर्ष का अंत हुआ. सिराज ने आखिरी विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ 23 रन की साझेदारी की.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह के 147 के स्कोर पर आउट होने के बाद सिराज आखिरी बल्लेबाज के रूप में बैटिंग को उतरे. तब टीम इंडिया को जीत के लिए 46 रन की जरूरत थी. उन्होंने दूसरे छोर पर जमे रवींद्र जडेजा का बढ़िया साथ दिया. 17वीं गेंद पर सिराज ने खाता खोला. ब्रायडन कार्स की गेंद पर दो रन के साथ उन्होंने अपना खाता खोला. इसके बाद जडेजा ने उन्हें ओवर की आखिरी गेंदें ही खेलने को दी. सिराज ने उनका बढ़िया साथ दिया और खेल को चाय के ब्रेक से आगे तीसरे सेशन में ले गए. भारतीय पारी के 75वें ओवर में जडेजा ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर सिराज को स्ट्राइक दी.
मोहम्मद सिराज कैसे हुए आउट
शोएब बशीर के ओवर की चौथी गेंद को सिराज ने अच्छे से डिफेंड किया. अगली गेंद के साथ भी ऐसा ही किया लेकिन इस बार गेंद सरकते हुए लेग स्टंप से जा टकराई. सिराज यह सब देख रहे थे लेकिन कुछ कर नहीं पाए. उनके साथ ही इंग्लैंड के पांच फील्डर भी करीब से गेंद को स्टंप से टकराते देख रहे थे. जैसे ही इसके असर से बेल गिरी वैसे ही वे सभी झूम उठे और बशीर की तरफ दौड़ पड़े. वहीं सिराज निराशा के सागर में डूब गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि ऐसा कैसे हो गया. सिराज ने 30 गेंद खेली और चार रन बनाए.
सिराज के आउट होने से नॉन स्ट्राइक पर खड़े जडेजा का भी दिल टूट गया. वे 61 रन पर नाबाद रह गए. उन्होंने 181 गेंद खेली और चार चौके व एक छक्का उड़ाया. जडेजा के बूते ही टीम इंडिया सात विकेट पर 82 के स्कोर से 170 तक पहुंच सकी.
ADVERTISEMENT