'तुम हो कौन? ये IPL नहीं है, जडेजा को बनाने होंगे सभी रन', हैरी ब्रूक ने नीतीश कुमार रेड्डी को बुरी तरह किया ट्रोल

नीतीश कुमार रेड्डी जब क्रीज पर आए तब इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने उन्हें खूब ट्रोल किया. इस असर ये रहा कि नीतीश रेड्डी ने अपना विकेट गंवा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट होते नीतीश रेड्डी

Story Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी सस्ते में आउट हो गए

लेकिन नीतीश को हैरी ब्रूक ने खूब ट्रोल किया

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने हर तरफ से घेर लिया था. तीसरे और चौथे दिन के रोमांच के बाद, पांचवें दिन इंग्लैंड ने जवाबी हमला बोला. नीतीश, जो पिछले दिन की बहस में शामिल थे. ऐसे में जैसे ही बैटिंग के लिए क्रीज पर आए वो इंग्लैंड के खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए. ऋषभ पंत, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर आउट होने के बाद जब नीतीश नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए आए, तो इंग्लैंड ने उन पर स्लेजिंग शुरू कर दी.

ENG VS IND: रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच हुई झड़प, क्रीज पर टकराए दोनों, बीच -बचाव के लिए उतरे बेन स्टोक्स, VIDEO

हैरी ब्रूक ने रेड्डी को किया ट्रोल

दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने नीतीश को खूब ट्रोल किया. 30वें ओवर में ब्रूक ने कहा,  "तुम अपने आप को क्या समझते हो? मुझे याद है, सनराइजर्स में तुम चुप ही रहते थे."  उन्होंने फिर तंज कसते हुए कहा,  "जड्डू को सारे रन बनाने पड़ेंगे. यह आईपीएल नहीं है."  

बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी और ब्रूक हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद में एक साथ खेल चुके हैं. नीतीश को सनराइजर्स ने रिटेन किया, जबकि ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, लेकिन बाद में उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. इस वजह से उन्हें आईपीएल में दो साल का बैन झेलना पड़ा, जिससे भारतीय फैंस में उनकी छवि खराब हुई.

स्लेजिंग के बीच नीतीश का बल्लेबाजी में टिकना मुश्किल हो गया. क्रिस वोक्स, जिन्हें दूसरी पारी में अभी तक कोई विकेट नहीं मिला था, उन्होंने नीतीश को ऑफ स्टंप के बाहर अच्छी गेंद डालकर आउट कर दिया. नीतीश ने हल्का शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों में चली गई.

नीतीश का विकेट भारत का आठवां विकेट था, जिसने टीम को मुश्किल में डाल दिया. इंग्लैंड अब जीत के लिए जोर लगा रहा है, ताकि सीरीज में बढ़त हासिल कर सके.

IND vs ENG: टीम इंडिया की बैटिंग को इंग्लैंड में लगी ये कैसी बीमारी! एक के बाद एक लगातार तीन टेस्ट में करते जा रहे गलतियां

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share