'मुझसे नहीं सुनना चाहोगे तुम', यशस्वी जायसवाल से भिड़े बेन स्टोक्स तो भारतीय ओपनर ने दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO

बेन स्टोक्स और यशस्वी जायसवाल के बीच बहस हो गई. लेकिन तभी जायसवाल ने पलटकर अंग्रेज कप्तान को कहा कि, तुम मुझसे नहीं सुनना चाहोगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन स्टोक्स और यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

बेन स्टोक्स यशस्वी जायसवाल से भिड़ गए

जायसवाल ने भी पलट कर अंग्रेज कप्तान की बोलती बंद कर दी

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. मुंबई के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले सत्र में 69 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 62 रन बनाए. उन्होंने करुण नायर (31 रन) के साथ मिलकर दूसरी विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की. पहले दिन के पहले सत्र के दौरान जायसवाल और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बीच कुछ कहासुनी भी हुई. 

मोहम्मद शमी को कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, अब हर महीने हसीन जहां को देने होंगे 4 लाख रुपए, एक्स वाइफ बोली- उसने मेरी नौकरी छुड़वा दी थी

बेन स्टोक्स से भिड़े जायसवाल

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि स्टोक्स ने जायसवाल के एक रन लेने के बाद उनसे कुछ कहा. जायसवाल ने भी स्टंप माइक में कैद हुए जवाब में स्टोक्स को करारा जवाब दिया. बेन स्टोक्स यहां जायसवाल के साथ माइंड गेम्स खेलने की कोशिश कर रहे थे. बेन स्टोक्स ने जैसे ही कुछ कहा और जायसवाल के पास आए. तभी जायसवाल ने कहा कि, तुम मुझसे नहीं सुनना चाहोगे. कम ऑन. हालांकि अंत में बेन स्टोक्स ने जायसवाल को 87 रन पर आउट किया और उन्हें शतक बनाने से रोक दिया. स्टोक्स ने इसके बाद खूब जश्न मनाया. 

जायसवाल ने पहले टेस्ट में लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर 20 से 24 जून को खेले गए मैच में पहली पारी में 109 गेंदों में 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. 

जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले सात टेस्ट मैचों में हर बार 50 रन से ज्यादा बनाए हैं. अगर वह इस मैच में 97 रन और बना लेते हैं, तो वह सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे. गावस्कर ने अप्रैल 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में अपने 23वें टेस्ट में 2000 रन पूरे किए थे. जायसवाल अभी अपना 21वां टेस्ट खेल रहे हैं. 

हालांकि, दुनिया में सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने केवल 15 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

'3 ऑलराउंडर्स को खिलाना साफ दर्शाता है कि भारतीय टीम कंफ्यूज और डरी हुई है', गंभीर एंड कंपनी पर हमला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share