Jasprit Bumrah : 327 दिन बाद मैदान में आते ही छा गए जसप्रीत बुमराह, पहली 5 गेंदों में 2 विकेट लेकर बरपाया कहर, देखें Video

327 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहली 5 गेंदों में ही दो विकेट चटकाए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सभी की नजरें कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर टिकी हुई थी. बुमराह ने भी फैंस को निराश नहीं किया और पिछले साल 2022 के सितंबर माह के 327 दिन बाद वापसी करते हुए उन्होंने पहली ही 6 गेंदों पर कहर बरपा डाला. बुमराह की पहली गेंद पर आयरलैंड के बल्लेबाज ने चौका जड़ डाला. लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने वापसी की और क्लीन बोल्ड करके पहला विकेट लिया. जबकि इसके बाद इसी ओवर में दूसरा विकेट लेकर आयरलैंड को बैकफुट पर धकेल डाला. जिससे बुमराह की घातक वापसी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

बुमराह ने 5 गेंद में चटकाए दो विकेट 


आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए पहला ओवर लेकर बुमराह आए और उनकी पहली गेंद पर एंडी बलबर्नी ने चौका जड़ डाला. इसके बाद बुमराह ने सटीक लेंथ पर गेंदबाजी की और घातक इनस्विंग से उनके स्टंप्स बिखेर दिए. जिससे बलबर्नी दो गेंद में चार रन बनाकर चलते बने. इसके बाद इसी ओवर की 5वीं गेंद में बुमराह ने लोर्कन टकर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवाकर दूसरा विकेट हासिल किया जबकि अंतिम गेंद डॉट फेंकी. जिससे बुमराह ने 327 दिन बाद पहली 6 गेंदों में 4 रन देकर दो विकेट चटकाए.

 

 

 

वर्ल्ड कप के लिए तैयार बुमराह 


बुमराह की दमदार गेंदबाजी के बाद टी20 डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने भी निराश नहीं किया. भारत के लिए 14 वनडे खेल चुके कृष्णा भी चोट के बाद फिट होकर पहला टी20 खेलने उतरे और उन्होंने भी हैरी टेक्टर के रूप में टी20 करियर का पहला विकेट लिया. इस तरह खबर लिखे जाने तक आयरलैंड की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी और 59 रन के स्कोर तक उनके 6 विकेट गिर चुके थे. बुमराह की दमदार वापसी से अब साफ़ नजर आ रहा है कि वह भारत के लिए आगामी एशिया कप 2023 और उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rinku Singh Debut : पिता गैस सिलिंडर का करते थे काम, मां ने लिए पैसे उधार, अब टीम इंडिया से डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह का जानें सफर

Virat Kohli : 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 किलोमीटर दौड़े विराट कोहली, 13748 रनों से जुड़ा ये ख़ास कनेक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share