IND vs IRE: दीपक हुड्डा ने करियर के 5वें टी20 मैच में शतक ठोक रचा इतिहास, कर दी रिकॉर्डों की बारिश

भारत और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरी टी20 मुकाबले में दीपक हुड्डा ने तूफानी पारी खेल इतिहास रच दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और आयरलैंड (India and Ireland) के बीच खेले जा रहे दूसरी टी20 मुकाबले में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने तूफानी पारी खेल इतिहास रच दिया है. दीपक हुड्डा ने 55 गेंदों में शतक ठोक मैदान पर बवंडर ला दिया. हुड्डा ने अपने पांचवें मैच में ही ये कारनामा कर दिया. भारत की तरफ से अब तक टी20 में सिर्फ रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना के नाम शतक था लेकिन अब दीपक हु्डा ने भी अपने नाम शतक कर लिया है. पिछले मैच में भी दीपक हुड्डा का बल्ला जमकर बोला था जब उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. वहीं इस मैच में इशान किशन के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आते ही उन्होंने छक्के चौकों की बरसात कर दी. दीपक हुड्डा ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 182.46 की औसत से रन बटोरे.

 

टी20 में शतक जड़ने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज
दाएं हाथ के बल्लेबाज हुड्डा ने 18वें ओवर की पहली बॉल पर सिंगल लेकर सेंचुरी पूरी की, उन्होंने 55 गेंद में शतक पूरा किया. इसी के साथ वह सुरेश रैना (1), रोहित शर्मा (4) और केएल राहुल (2) के बाद टीम इंडिया के लिए सैकड़ा पूरा करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए. 18वें ओवर में 56 बॉल पर 104 रन बनाकर उनकी पारी का अंत हुआ. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के भी उड़ाए.

 

संजू- हुड्डा के नाम सबसे बड़ी साझेदारी
दीपक हुड्डा ने यहां संजू सैमसन के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी की. दोनों ने मिलकर 176 रन जोड़े. ये किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी है. इशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद दीपक हुड्डा ने कमान संभाली और तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए.

 

बता दें कि हुड्डा पिछले 8 महीनों में दमदार फॉर्म में चल रहे हैं. हुड्डा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 6 मैचों में 294 रन बनाए ते. वहीं आईपीएल के 15 मैचों में हुड्डा ने 451 रन ठोके थे. जबकि आयरलैंड सीरीज के दौरान दोनों मैचों को मिलाकर हुड्डा ने 2 मैचों में 151 रन बना दिए हैं. 

 

बता दें कि मैच में टीम इंडिया ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टी20 मैच में टीम इंडिया पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके तीन बल्लेबाज 0 पर आउट हुए लेकिन फिर भी टीम ने 200 का स्कोर पार कर दिया. वहीं भारत ने टी20 में 21वीं बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया जो किसी भी टीम के जरिए अब तक सबसे ज्यादा बार है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share