रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया (India vs England) जहां इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया (India vs Ireland, 2nd T20I) ने दो मैचों की सीरीज में आयरलैंड का सूपड़ा साफ़ कर डाला है. जिसमें भारतीय टीम के दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने दूसरे मैच में बल्ले से बवाल काटा और 9 चौके व 6 छक्के से 57 गेंदों में 104 रन की तूफानी पारी खेली. ऐसे में शतक का क्रेडिट जहां हुड्डा ने IPL 2022 से मिलने वाली फॉर्म को दिया. वहीं उन्होंने संजू सैमसन को अपने बचपन का यार बताते हुए कहा कि उनके साथ खेलने में हमेशा मजा अता है.
ADVERTISEMENT
हुड्डा और संजू के बीच हुई 176 रनों की साझेदारी
गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 13 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका इशान किशन के रूप में लगा था. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने अन्य सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ पारी को आगे बढाया. इन दोनों ने अपनी दोस्ती की जुगलबंदी मैदान में भी दिखाई और सही तालमेल के साथ दूसरे विकेट के लिए विशाल 176 रनों की साझेदारी कर डाली. संजू ने भी 42 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के से 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
इस तरह संजू के साथ बल्लेबाजी करने और शतक के बाद हुड्डा ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं एक अच्छे आईपीएल से आ रहा था और उसी प्रदर्शन और फ़ॉर्म को यहां भी दोहराया. मैं खुश हूं और मुझे इसी तरह से आक्रामक होकर खेलना पसंद है. इन दिनों मैं ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं, इसलिए मुझे बल्लेबाज़ी के लिए कुछ समय मिल रहा है. संजू मेरा बचपन का दोस्त है, उसके साथ बल्लेबाज़ी करना हमेशा अच्छा रहता है. फैंस के लिए धन्यवाद, जिस तरह से वे आए और हमारा समर्थन किया."
चार रन से हारा आयरलैंड
वहीं मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए हुड्डा के शतक और संजू सैमसन के अर्धशतक की मदद से भारत ने सात विकेट पर 225 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम आखिरी ओवर तक मैच में बनी रही लेकिन चार रन से चूक गई.
ADVERTISEMENT