भारत और आयरलैंड दूसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में आमने-सामने होंगे. यह मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब मैदान में खेला जाएगा. भारत अभी सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले मुकाबले में बारिश ने खलल डाली थी. इसके चलते पहला मैच 12-12 ओवर का ही कर दिया गया था. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर भी मौसम आशंकित करने वाला है. आयरलैंड में अभी बारिश का अनुमान है. ऐसे में दूसरे टी20 में भी बारिश आ सकती है. इसका असर इस मैच पर भी पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
डबलिन के मौसम अनुमान के अनुसार, आसमान में बादल छाए रहेंगे. ऐसे में बारिश की आशंका रहेगी. इस दौरान कंडीशन ठंडी रहेंगी. बीच-बीच में सूरज और बादलों की आंखमिचौली देखने को मिल सकती है. ह्यूमिडिटी 60 प्रतिशत रहेगी. डबलिन का मौसम 17 से 19 डिग्री के बीच रहेगा. पहले मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही माहौल रहा था. तब बारिश के चलते मैच में देरी हुई थी. ऐसे में आशंका है कि एक बार फिर बादल मैच के दौरान बाधा डाल सकती है. अगर मैच के दौरान बारिश रहती है तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इसका उलटा होने यानी बारिश न होने पर बल्लेबाजों की मौज देखने को मिल सकती है. डबलिन की पिच बल्लेबाजों को काफी मदद करती है.
टीमों के क्या हाल हैं?
टीमों की बात की जाए तो ऋतुराज गायकवाड़ रविवार को बल्लेबाजी नहीं कर सके और उनके पूरी तरह से फिट नहीं होने पर टीम में यही बदलाव होगा. अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी मजबूत टीम उतारी जानी है लिहाजा आयरलैंड के खिलाफ यह मैच युवा खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का अवसर है. तेज गेंदबाज उमरान इस मौके को जरूर भुनाना चाहेंगे. उनका आकलन रविवार के मैच में महंगे रहे एक ओवर के दम पर करना सही नहीं होगा.
भारत के लिए टेक्टर बड़ा खतरा
भारतीय गेंदबाजों को टेक्टर के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा जो टी20 क्रिकेट में बेखौफ बल्लेबाजी के लिये मशहूर हो रहे हैं. एक और शानदार पारी उन्हें आईपीएल का अनुबंध दिला सकती है. आयरलैंड के बल्लेबाजों ने तो निराश नहीं किया लेकिन उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. तेज गेंदबाज लय हासिल करने के लिये जूझते रहे जिससे भारतीय बल्लेबाजों ने मनचाही दिशा में चौके छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT