IND vs IRE : 'ये कड़वे घूँट की तरह है...'4 रन की हार पर आयरलैंड कप्तान बलबिर्नी का उमड़ा दर्द

आयरलैंड (India vs Ireland) को भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में विशाल 226 रनों का पीछा करते हुए नजदीकी चार रनों से हार मिली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आयरलैंड (India vs Ireland) को भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में विशाल 226 रनों का पीछा करते हुए नजदीकी चार रनों से हार मिली. भारत के लिए पहली पारी में जहां दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शतकीय पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने भी हमला बोला. इसका आलम यह रहा कि अंतिम ओवर में आयरलैंड के बल्लेबाजों को जीत के लिए 17 रन की ज़रूरत थी. मगर भारत के लिए अपने करियर का दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले उमरान मलिक ने चार रन से टीम इंडिया को मैच जिता डाला. जिससे आयरलैंड के कप्तान एंडी बलबिर्नी काफी निराश हैं और मैच के बाद उनका दर्द सामने आया. 


ये कड़वा घूँट 

भारत के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के दोनों मैच हारने के बाद बलबिर्नी ने कहा, "ये कड़वे घूँट की तरह है. जीत के इतने क़रीब आकर हार जाने से हम सभी बहुत दुखी हैं. इस लक्ष्य का पीछा करने का केवल एक ही तरीक़ा था और हमने उस तरीक़े को अपनाया. हम बहुत निराश हैं. पिछले दो मैचों में फैंस ने मैदान में आकर काफी साथ निभाया. सभी को धन्यवाद!"


मुझे उमरान पर भरोसा था 

वहीं आयरलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान पहली सीरीज जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, "मैं अंतिम ओवर को लेकर चिंतित नहीं था. मैं अपने समीकरण से दबाव को दूर रखकर वर्तमान में जीना चाहता हूं. मैंने उमरान का समर्थन किया क्योंकि उसके पास गति है. उसकी गति के ख़िलाफ़ लोगों के लिए हिट करना मुश्किल है. आयरलैंड को भी श्रेय जाता है, उन्होंने अद्भुत शॉट खेले और हमारे गेंदबाज़ो को बाउंड्री पार भेजा. यहां के दर्शक अद्भुत थे. दुनिया के इस हिस्से में भी क्रिकेट का अनुभव करना हमारे लिए अच्छा है. मैं प्रशंसकों का आभारी हूं."


ऐसा रहा मैच का हाल 

वहीं मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हुड्डा (104) के शतक और संजू सैमसन (77) के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 225 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम आखिरी ओवर तक मैच में बनी रही लेकिन चार रन से उसे हार मिली. आयरलैंड के लिए कप्तान एंडी बालबर्नी ने 37 गेंद में 60, पॉल स्टर्लिंग ने 18 गेंद में 40, हैरी टेक्टर ने 28 गेंद में 39 और जॉर्ज डॉकरेल ने 16 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share