आयरलैंड से तीन टी20 खेल चुकी है टीम इंडिया, बल्‍ले से तबाही का मंजर इस खबर से जानिए

भारत को आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच खेलने हैं. इससे पहले दोनों टीमें तीन बार इस फॉर्मेट में खेली हैं और हर बार टीम इंडिया जीती है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के खेलने का सिलसिला जारी है. एक तरफ टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड से लोहा लेगी तो दूसरी तरफ टी20 सीरीज का इम्तिहान है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से सीरीज बराबरी पर खत्म होने के बाद भारतीय टीम को अब आयरलैंड की धरती पर खेलना है. हार्दिक पंड्या के रूप में नए कप्तान के नेतृत्व में दो मैचों की टी20 सीरीज 26 और 28 जून को खेली जाएगी. यह चौथी बार होगा जब भारत और आयरलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी.


इससे पहले तीन बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ है जिसमें हर बार भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. जानते हैं क्या नतीजा रहा उन मुकाबलें का और कौन रहा भारत की जीत का हीरो.


2009 के टी20 विश्व कप में हुई पहली भिड़ंत

भारत और आयरलैंड के बीच पहली बार भिड़ंत 2009 के टी20 विश्व कप में हुई थी. दोनों ही टीमें ए ग्रुप में साथ में थीं. बारिश के चलते मैच 18 ओवरों का हुआ और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. तेज गेंदबाज जहीर खान की 4/19 की शानदार गेंदबाजी के आगे आयरलैंड के बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके और आठ विकेट खोकर महज 112 रन ही बना पाए. 113 रनों का लक्ष्य भारत ने रोहित शर्मा की 52 रनों की नाबाद पारी के चलते दो विकेट खोकर 15.3 ओवरों में हासिल कर लिया. टीम की जीत के हीरो जहीर रहे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.


कुलदीप की फिरकी में फंसे आयरिश बल्लेबाज

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरी बार टी20 में भिड़ंत 27 जून 2018 को डबलिन में हुई. भारत उस वक्त आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने गया था. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. रोहित शर्मा की 97 और शिखर धवन की 74 रनों की धमाकेदार पारियों की मदद से भारतीय टीम ने पांच विकेट खोकर 208 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम कुलदीप यादव के आगे बेबस दिखी और नौ विकेट खोकर मात्र 132 रन ही बना सकी. कुलदीप ने 4 ओवरों में 21 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. भारत ने 76 रन से मैच जीता.


तीसरी भिड़ंत में भारत की बड़ी जीत

2018 की सीरीज का दूसरा मैच 29 जून को खेला गया. आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने आते ही हल्ला बोला और केएल राहुल की 70 और सुरेश रैना की 69 रनों की पारियों के दम पर चार विकेट खोकर 213 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद गेंदबाजी में कुलचा की जोड़ी ने अपने जाल में अयरिश बल्लेबाजों को ऐसा फंसाया की पूरी टीम 70 रनों पर ही धाराशाई हो गई. कुलदीप के खाते में 16 रन देकर 3 तो वहीं युजवेंद्र चहल के खाते में 21 रन देकर 3 विकेट आए और भारत 143 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share