हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पहली बार टी20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली और आयलैंड (Ireland) के खिलाफ पहले ही मैच में जीत हासिल की. बारिश के कारण मैच को 20 ओवरों से 12 ओवरों का कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद पंड्या एंड कंपनी ने 16 गेंद रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह भारतीय टीम ने पहले टी20 में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया. पंड्या ने यहां कप्तानी पारी खेली. गेंदबाजी में जहां हार्दिक को एक विकेट मिला, वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 12 गेंद पर 24 रन बनाए. लेकिन इन सबके बीच युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. चहल ने तीन ओवरों में सिर्फ 11 रन दिए और एक विकेट हासिल किया.
ADVERTISEMENT
चहल ने की पंड्या की तारीफ
चहल ने अब पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. चहल ने मैच के बाद कहा कि, पंड्या ने जिस तरह से कप्तानी की वो काबिल ए तारीफ है. ऑलराउंडर ने उन्हें मैच में खूब आजादी दी जिसके चलते वो अपना प्लान बनाने में सफल रहे. चहल ने कहा कि, उन्होंने मुझे गेंद डालने की भी आजादी दी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम का माहौल काफी मस्त था.
चहल ने इसके बाद कहा कि, डबलिन में इस ठंड में खेलना थोड़ा मुश्किल है. मुझे आज पहली बार लगा कि मैं एक फिंगर स्पिनर हूं. कई बार ये काफी मुश्किल होता है लेकिन आपको हर तरह के माहौल में ढलना होता है.
मैच की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल किया. दीपक हुड्डा ने 29 गेंदों पर सबसे ज्यादा 47 रन बनाए वहीं हार्दिक पंड्या ने भी 12 गेंदों में तेजी से 24 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने 9.2 ओवरों में 109 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. आयरलैंड की बात करें तो क्रेग यंग ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए जबकि जोशुआ लिटिल ने अपने नाम एक विकेट किया. इससे पहले बल्लेबाजी में हैरी टेक्टर ने शानदार बल्लेबाजी की और 64 रन अपने नाम किया. आयरलैंड के सिर्फ 4 विकेट गिरे. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी की.
ADVERTISEMENT