भारत ने आयरलैंड को पहले टी20 मुकाबले में आसानी से हरा दिया. इस जीत के नायक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे. उन्होंने तीन ओवर फेंके और केवल 11 रन देकर एक विकेट लिया. युजवेंद्र चहल की बॉलिंग के चलते आयरलैंड की टीम तेजी से रन बटोरने में नाकाम रही. जिसकी वजह से टीम इंडिया को छोटा लक्ष्य मिला. मालाहाइड के मैदान पर जहां बाकी के भारतीय गेंदबाजों के ओवर्स में रन जा रहे थे वहीं चहल के ओवर्स में आयरिश बल्लेबाज जूझ रहे थे. लेकिन यह इतना आसान नहीं था. युजवेंद्र चहल को ठंड के चलते काफी दिक्कत हो रही थी.
ADVERTISEMENT
मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने माना कि सर्दी की वजह से बॉलिंग करना बहुत मुश्किल था. उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, 'सर्दी में बॉलिंग करना काफी कठिन था. मुझे फिंगर स्पिनर की तरह महसूस हो रहा था. लेकिन मुझे हालात के हिसाब से खुद को ढालना था. मैं तीन स्वेटर पहने हुए हूं इसलिए कंफर्टेबल फील नहीं हो रहा.'
हार्दिक की कप्तानी को सराह
भारत इस सीरीज में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रहा है. उनकी लीडरशिप के बारे में चहल ने कहा, 'हार्दिक की कप्तानी में माहौल चिल्ल था उसने मुझे अपनी योजनाओं को लागू करने की छूट दी. इस मुकाबले में चहल को लॉरकान टकर का विकेट मिला. उनके कोटे के तीन ओवर में एक भी चौका या छक्का नहीं गया. साथ ही सात डॉट बॉल भी उन्होंने डाली.'
आयरलैंड के खिलाफ अच्छा है चहल का रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ चहल का रिकॉर्ड वैसे भी अच्छा है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ तीन मैच खेले हैं और सात विकेट लिए हैं. इससे पहले 2018 में दो टी20 चहल ने आयरलैंड के खिलाफ खेले थे. उस सीरीज में उन्होंने छह विकेट लिए थे. 21 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था. भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 में बारिश की दखल रही. इससे 12-12 ओवर का मैच हुआ. इसमें टीम इंडिया को जीत के लिए 109 रन का लक्ष्य मिला. इसे उसने 16 गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत लिया. सीरीज का दूसरा मैच 28 जून को खेला जाना है.
ADVERTISEMENT










