बड़ी खबर: न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, तीसरे टी20 से बाहर हुए कप्तान केन विलियमसन, इस धाकड़ ऑलराउंडर ने की एंट्री

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच धुलने के बाद भारत ने दूसरे मैच पर जोरदार तरीके से कब्जा कर लिया. ऐसे में टीम के पास आखिरी टी20 में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने का शानदार मौका होगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा. लेकिन इन सबके बीच न्यूजीलैंड टीम को जोरदार झटका लगा है. टीम के कप्तान केन विलियमसन यहां तीसरे टी20 से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.

 

 

 

मेडिकल अपॉइंटमेंट
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मेडिकल अपॉइंटमेंट के चलते तीसरे टी20 से बाहर हुए हैं. ऐसे में उनकी जगह टीम की कमान तेज गेंदबाज टिम साउदी के हाथों में हैं. तीसरे टी20 में साउदी ही टीम की कमान सभालेंगे. वहीं केन विलियमसन की जगह टीम में न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है. विलियमसन टीम के साथ वनडे सीरीज में जुड़ेंगे.

 

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, मेडिकल अपॉइंटमेंट से कोई चिंता की बात नहीं है. केन पिछले कुछ समय से ये अपॉइंटमेंट लेना चाहते थे लेकिन शेड्यूल के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा था. उन्होंने आगे कहा कि, हमारे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का हेल्थ सबसे पहले आता है. ऐसे में हम उनका इंतजार ऑकलैंड में करेंगे. स्टीड ने चैपमैन को लेकर कहा कि, टीम में उनकी वापसी से हम काफी खुश हैं. वो हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में खेले खेले थे. वो एक क्वालिटी प्लेयर हैं.

 

भारत के न्यूजीलैंड दौरे की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला बिना किसी गेंद के रद्द कर दिया गया है. मैदान पर लगातार हो रही बारिश के चलते ये फैसला लिया गया था. वहीं दूसरे टी20 में टीम इंडिया के जरिए 191 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम यहां 126 रन पर ही ढेर हो गई थी. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर 111 रन की पारी खेली दी थी.

 

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share