IND vs SA: रोहित शर्मा का काल बने कगिसो रबाडा, टी20 और वनडे के बाद टेस्‍ट में भी भारतीय क्रिकेट के हीरो को बनाया 'जीरो'

कगिसो रबाडा ने सेंचुरियन टेस्‍ट की दोनों पारियों में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा का शिकार किया. दूसरी पारी में तो रबाडा ने रोहित को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया

Profile

किरण सिंह

रोहित शर्मा को सेंचुरियन टेस्‍ट की दोनों पारियों में रबाडा ने आउट किया

रोहित शर्मा को सेंचुरियन टेस्‍ट की दोनों पारियों में रबाडा ने आउट किया

Highlights:

सेंचुरियन टेस्‍ट की दोनों पारियों में रबाडा के शिकार बने रोहित

दूसरी पारी में रोहित 8 बॉल पर डक हुए

रबाडा की गेंद पर जीरो पर बोल्‍ड

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का काल ही बन गए हैं. उन्‍होंने टी20 और वनडे के बाद अब टेस्‍ट में भी भारतीय क्रिकेट के हीरो को जीरो बना दिया है. बीते दिनों रोहित ने अपनी क‍प्‍तानी में भारत को वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल तक पहुंचाया था, मगर फाइनल की हार के बाद वो कुछ समय के लिए मैदान से दूर हो गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्‍ट में उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप के बाद पहली  बार मैदान पर वापसी की थी, मगर उनका बल्‍ला यहां भी शांत रहा. 

 

सेंचुरियन टेस्‍ट की दोनों पारियों में रबाडा ने उनका शिकार किया. पहली पारी में रोहित महज 5 रन ही बना पाए थे. जबकि दूसरी पारी में तो रबाडा ने उन्‍हें खाता तक खोलने नहीं दिया और उन्‍ह‍ें बोल्‍ड कर दिया. रोहित रबाडा की गेंद पर डक हो गए. इसी के साथ रबाडा और रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 

 

  • रबाडा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रोहित को डक करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

 

  • रबाडा रोहित को सबसे ज्‍यादा 4 बार डक करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

 

  • भारतीय कप्‍तान रोहित के नाम भी इस डक के साथ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.  वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के इतिहास में रोहित पहली बार डक हुए. 

 

  • मैंस टेस्‍ट क्रिकेट में जीरो पर आउट होने वाले रोहित 23वें भारतीय कप्‍तान हैं. 

 

  • 2015 के बाद पहली बार रोहित टेस्‍ट में डक हुए. पिछली बार वो आठ साल पहले दिल्‍ली में इसी टीम के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे. 

 

  • टेस्‍ट में वो 5वीं बार डक हुए. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के मामले में जॉइंट 8वें नंबर पर हैं. 

 

ये भी पढ़ें

'3 दिन पहले भारत जाओगे तो 5-0 से हारोगे', दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी ने इंग्लैंड को दी चेतावनी, स्टोक्स ने ऐसे दी सफाई

भारतीय ऑलराउंडर को मिले एक करोड़ तो कोसों दूर से दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग, पंत के खिलाड़ी ने बताई उस रात की कहानी
MCG पर टेस्ट में ठोके 912 रन, किया टी20 डेब्यू, 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे डेविड वॉर्नर तो फैंस ने इस अंदाज में दी विदाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share