IND vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाज के मैदान पर आते ही बजने लगा 'राम सिया राम' गाना, केएल राहुल बोले- भाई, जब भी आप...

भारत के खिलाफ जब साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे वनडे में संघर्ष कर रही थी तो उस समय मैदान पर केशव महाराज आए और उनके आते ही स्‍टेडियम के स्‍पीकर्स में 'राम सिया राम' गाना बजने लगा

Profile

किरण सिंह

केशव महाराज के मैदान पर आते ही बजने लगा 'राम सिया राम' गाना

केशव महाराज के मैदान पर आते ही बजने लगा 'राम सिया राम' गाना

Highlights:

साउथ अफ्रीका के मैदान पर बजा 'राम सिया राम' गाना

केशव महाराज के बल्‍लेबाजी के लिए आते ही बजने लगा लगा

केएल राहुल का कमेंट हुआ स्‍टंप माइक में कैद

भारत ने साउथ अफ्रीका (India vs South africa) को तीसरे वनडे मैच में 78 रन से हरा दिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने मेजबान टीम को 297 रन का टारगेट दिया था, मगर जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 218 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले में दौरान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज (Keshav Maharaj) और भारतीय कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल महाराज जब बैटिंग के लिए क्रीज पर आए, उस समय स्‍टेडियम में राम सिया राम गाना बजने लगा. इसके बाद केएल राहुल ने उन्‍हें जो कहा, वो स्‍टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया. 


केशव महाराज उस समय बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे, जब उनकी टीम ने 34वें ओवर में 177 पर 6 विकेट गंवा दिए थे और वो संघर्ष कर रही थी. उसी वक्‍त स्‍टेडियम के स्‍पीकर्स में राम सिया राम गाना बजने लगा. जिसके बाद केएल राहुल ने उस पर कमेंट किया, जिसे सुनकर महाराज भी मुस्‍कुराने लगे. राहुल ने उन्‍हें कहा कि केशव भाई, जब भी आप आओ तो ये गाना बजाते हैं. राहुल की बात सुनकर महाराज के चेहरे पर भी मुस्‍कान आ गई.

 

सीरीज पर भी भारत का कब्‍जा

मुकाबले की बात करें तो तीसरे मैच में जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-1  से अपने नाम कर ली है. संजू सैमसन प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्‍होंने 114 गेंदों में 108 रन ठोके. ये उनका पहला इंटरनेशनल शतक भी है. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 30 रन पर चार विकेट लिए. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्‍यादा 36 रन कप्‍तान एडेम मार्करम ने बनाए. केशव महाराज ने 14 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: संजू सैमसन ने मेडन शतक लगाकर खुद को याद दिलाया अपना नाम, जानिए उनके बाइसेप्‍स सेलिब्रेशन के पीछे की दिलचस्‍प कहानी

IND vs SA: विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर पर संजू सैमसन को मौका ना मिलने पर आया केएल राहुल का बयान, बोले- दुर्भाग्‍य से...

IND vs SA : संजू सैमसन के शतक और अर्शदीप के कहर से साउथ अफ्रीका में ODI सीरीज जीती टीम इंडिया, केएल राहुल ने क्लीन स्वीप का लिया बदला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share