IND vs SA: दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनने के बाद आया रवि बिश्‍नोई का पहला रिएक्‍शन, बोले-अब मैं...

रवि बिश्‍नोई बीते दिनों ही दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज बने. उन्होंने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और डेब्‍यू के बाद उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचा दिया 

Profile

किरण सिंह

रवि बिश्‍नोई के नाम 21 टी20 मैचों में कुल 34 विकेट है

रवि बिश्‍नोई के नाम 21 टी20 मैचों में कुल 34 विकेट है

Highlights:

बिश्‍नोई के नाम नंबर एक का ताज

21 टी20 मैचों में कुल 34 विकेट

पिछले साल किया था डेब्‍यू

बीते दिनों ही भारतीय स्पिनर रवि बिश्‍नोई (Ravi Bishnoi) आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज बने. जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.  उन्‍होंने कभी सपने में भी नंबर एक गेंदबाज बनने के बारे में नहीं सोचा था. साउथ अफ्रीका दौरे पर बिजी बिश्‍नोई ने इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में कामल का प्रदर्शन किया था. भारत ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की थी और वो प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. 

 

पिछले साल फरवरी में डेब्‍यू करने वाले बिश्‍नोई के नाम 21 टी20 मैचों में कुल 34 विकेट हैं. लगातार वो टी20 में तहलका मचा रहे हैं और इस प्रदर्शन के दम पर ही वो दुनिया के नंबर टी20 गेंदबाज बने. नंबर एक गेंदबाज बनने के बाद उनका पहला रिएक्‍शन आया और उन्‍होंने कहा कि वो बहुत अच्‍छा महसूस कर रहे हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बिश्‍नोई ने कहा-

 

नंबर एक बनना, ये खास अहसास है. मैंने क‍भी सपने में भी नंबर एक गेंदबाज बनने के बारे में नहीं सोचा था, मगर अब मैं नंबर एक स्‍थान पर हूं तो मुझे अच्‍छा लग रहा है और मैं उम्‍मीद करता हूं कि ऐसा प्रदर्शन जारी रखूंगा और टीम को जीत दिलाने  में योगदान करूंगा. 

 

 


बिश्‍नोई ने अपने सफर पर बात करते हुए कहा-

 

मैंने  फरवरी में डेब्‍यू किया था और इस सफर में काफी उतार चढ़ाव आए, मगर पिछला एक  डेढ़ साल अच्‍छा रहा. मुझे कुछ अच्‍छे मैच खेलने को मिले. इस दौरान एशिया कप और एशियन गेम्‍स का भी हिस्‍सा रहा. ये सब पिछले 56 सालों की मेहनत का परिणाम है.  
 

 

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: साउथ अफ्रीका में बजरंगबली के भजन सुन रहे हैं रिंकू सिंह, बताई पीछे की वजह, Video

IND vs SA : साउथ अफ्रीका पर आई बड़ी आफत, भारत के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज

पाकिस्तान पर आया बड़ा संकट! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है ये धुरंधर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share