भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाड़ी ऐतिहासिक केपटाउन टेस्ट मैच के बाद जब एक फोटो शूट के लिए इक्ट्ठा हुए तो विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर आकर्षण का केंद्र थे. दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त होने के बाद दोनों टीमों ने ट्रॉफी शेयर की. केपटाउन टेस्ट क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट के 146 साल पुराने इतिहास में सबसे छोटा टेस्ट मैच था, क्योंकि मैच दूसरे दिन के दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सिर्फ 107 ओवरों में ही खत्म हो गया. इस दौरान दोनों टीमों ने 642 गेंद ही खेले.
ADVERTISEMENT
कोहली का वीडियो वायरल
मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी ट्रॉफी शेयर करने के लिए एक साथ आए. इस बीच विराट का अलग रूप दिखा. कोहली की मजेदार हरकतों को कमेंटेटर्स के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फैंस ने भी देखा और सभी को ये वीडियो खूब पसंद आया. ऐसे में कुछ समय के भीतर ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल, फोटो सेशन में कोहली के मजाकिया पोज से दोनों टीमों के खिलाड़ी खुश हुए और हंसी-मजाक करते नजर आए. विराट कोहली ने पहले भांगड़ा का पोज दिया और फिर एल्गर की तरह मुक्का दिखाया. हालांकि सब कुछ मजाकिया अंदाज में था.
भारत की तरफ से कोहली ने बनाए सीरीज में सबसे ज्यादा रन
कोहली की बात करें तो इस बल्लेबाज के लिए ये सीरीज शानदार साबित हुई और भारत की तरफ से ये बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने दो मैचों की सीरीज की चार पारियों में 43.00 की औसत से 172 रन बनाए जहां उनके नाम एक अर्धशतक भी था.
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई. जवाब में, भारत ने 153 रन बनाए और 98 रन की बढ़त ली. हालांकि टीम के लिए ये पारी बेहद खराब रही क्योंकि टीम ने आखिरी छह विकेट 11 गेंदों में बिना एक भी रन जोड़े गंवा दिए. दूसरी पारी में एडन मार्करम के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 176 रन बनाए और भारत के सामने 79 रन का लक्ष्य दिया. इस तरह अंत में भारत ने 12 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया.
ये भी पढ़ें: