ICC T20I Rankings: 22 साल के भारतीय का तहलका, 69 पायदान की छलांग लगाकर बना दुनिया का नंबर 3 बल्लेबाज, सूर्या-बाबर-रिजवान सबकी कर दी छुट्टी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा टी20 रैंकिंग में भारत के तिलक वर्मा ने गदर काट दिया. यह युवा खिलाड़ी आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गया. तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका दौरे पर गजब की बल्लेबाजी की और लगातार दो शतक उड़ाए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत ने साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीती है.

Highlights:

हार्दिक पंड्या दूसरी बार टी20 के नंबर एक ऑलराउंडर बने हैं.

तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका मे 4 टी20 में 280 रन बनाए थे.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा टी20 रैंकिंग में भारत के तिलक वर्मा ने गदर काट दिया. यह युवा खिलाड़ी आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गया. तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका दौरे पर गजब की बल्लेबाजी की और लगातार दो शतक उड़ाए. इसके जरिए उन्होंने 69 पायदान की छलांग लगाते हुए सीधे तीसरे नंबर पर जगह बनाई. उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट हैं. रेटिंग पॉइंट में तिलक इनसे ज्यादा पीछे नहीं है. वहीं हार्दिक पंड्या को टी20 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में जोरदार फायदा हुआ. वे अब दुनिया के नंबर एक टी20 ऑलराउंडर हैं. गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो अर्शदीप सिंह बड़े फायदे में रहे. वे टॉप-10 में दाखिल हो गए. वरुण चक्रवर्ती भी 28वें स्थान पर आ गए जबकि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले वे टॉप-100 से बाहर थे. 

तिलक ने साउथ अफ्रीका दौरे पर 33, 20, 107 और 120 रन का पारियां खेली. इस तरह से चार पारियों में उन्होंने 280 रन बनाए. इससे अब वे टी20 इंटरनेशनल में भारत के नंबर एक बल्लेबाज बन गए. वे पहली बार टॉप-10 में शामिल हुए हैं. उनकी लंबी छलांग के चलते भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे, पाकिस्तान के बाबर आजम पांचवें और मोहम्मद रिजवान छठे नंबर पर फिसल गए. संजू सैमसन ने भी साउथ अफ्रीका दौरे पर दो शतक लगाए. उन्हें 17 पायदान का फायदा हुआ और वे 22वें रैंकिंग पर आ गए. वे दो मैचों में खाता नहीं खोल पाए थे नहीं तो वे भी टॉप-10 के करीब होते.

अर्शदीप सिंह टॉप-10 में शामिल

 

आईसीसी टी20 गेंदबाजों की लिस्ट में अर्शदीप सिंह को तीन स्थान का फायदा हुआ. वे 12वें से नौवें स्थान पर आ गए. भारतीय बॉलर्स में उनसे आगे केवल रवि बिश्नोई हैं जो आठवें नंबर पर हैं. अक्षर पटेल को 10 स्थान का फायदा हुआ और वे 13वें स्थान पर आ गए हैं. चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका दौरे के जरिए टी20 इंटरनेशनल में तीन साल बाद वापसी की और अब वे दुनिया के 28वें नंबर के गेंदबाज हैं. 

हार्दिक पंड्या दूसरी बार नंबर एक बने

 

वहीं हार्दिक पंड्या दूसरी बार टी20 इंटरनेशनल के नंबर एक ऑलराउंडर बने. वे इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आखिर में टॉप पर पहुंचे थे. पंड्या ने इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरे को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share