भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले में एक विवाद हो गया. मैच शुरू होने से पहले नेशनल एंथम के समय जब दोनों टीमें खड़ी हुईं तब जैसे ही भारत का राष्ट्र गान बजने लगा तो यह बीच में ही रुक गया. तकनीकी वजह से भारत के राष्ट्र गान कई बार बीच में रुका और एक बार तो पूरी से रुक गया. हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने इस बाधा पर काबू पाते हुए खुद से राष्ट्र गान पूरा किया. हालांकि बाद में जहां पर नेशनल एंथम रुकी थी वहीं से शुरू हुई लेकिन इस वजह से काफी अजोबोगरीब स्थिति खड़ी हो गई. भारतीय खिलाड़ी भी इस वजह से कशमकश में पड़ गए लेकिन उन्होंने संयम बरतते हुए नेशनल एंथम पूरा किया.
ADVERTISEMENT
भारतीय नेशनल एंथम में बाधा आने पर स्टेडियम में मौजूद फैंस ने निराशा जाहिर की. उन्होंने चिल्लाकर नाराजगी जताई. एंथम पूरा होने के बाद दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों के पेशेवर अंदाज के लिए तालियां बजाईं. सोशल मीडिया पर हालांकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका को भारतीय फैंस की तीखी नाराजगी झेलनी पड़ी. उन्होंने कड़े शब्दों में इस हरकत पर गुस्सा जताया.
भारत ने साउथ अफ्रीका को दी मात
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान ए़डन मार्करम ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. उन्होंने एंडिल साइमलेन को डेब्यू कराया. भारत ने संजू सैमसन के शतक के बूते आठ विकेट पर 202 रन का स्कोर बनाया. लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने सैमसन ने 50 गेंद में 10 छक्के और सात चौके से 107 रन की अपनी पारी खेली. सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और तिलक वर्मा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. सैमसन से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने का कारनामा फ्रांस के गुस्ताव मैकियोन, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और दक्षिण अफ्रीका के राइली रुसो कर चुके हैं.
बिश्नोई-वरुण की फिरकी का कमाल
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की शानदार बॉलिंग के चलते भारत ने मेजबान टीम को 17.5 ओवर में 141 रन पर समेट दिया. इससे भारत ने 61 रन से मैच जीता. दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (25), गेराल्ड कोएत्जिया (23) और सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह लगातार 11वीं जीत है.
- IND vs AUS : भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, धाकड़ तेज गेंदबाज के चोटिल होने से मंडराया भारी संकट
- Champions Trophy Schedule Exclusive : चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, टूर्नामेंट को लेकर सामने आई सबसे बड़ी अपडेट