IND vs SA, 2nd T20I: टीम इंडिया को मिली पहले बैटिंग, साउथ अफ्रीका ने टीम में किया बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

साउथ अफ्रीका ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

भारत और साउथ अफ्रीका

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी पहले बैटिंग करेगी. टॉस साउथ अफ्रीका के पक्ष में रहा और कप्‍तान एडन मार्करम ने पहले गेंदबाजी चुनी. साउथ अफ्रीका ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. चार मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 0-1 से पीछे है और उसकी नजर जीत की पटरी पर लौटने की है. ऐसे में साउथ अफ्रीका ने क्रुगर को प्‍लेइंग इलेवन से बाहर करके रीजा हैंडरिक्‍स को शामिल किया है.

वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार ने दूसरे टी20 मैच में भी विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  

टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन:  संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्‍नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती 

साउथ अफ्रीका की प्‍लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, रीजा हैंडरिक्‍स, मार्को जेनसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर

भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने कहा- 
 

हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और उसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे. पिछले मैच में जो हुआ उससे हम खुश हैं. आप हर खेल में हमेशा कुछ ना कुछ सीखते हैं. हम अच्छी आदतें जारी रखना चाहते हैं. 

वहीं साउथ अफ्रीका के कप्‍तान मार्करम ने बताया कि बारिश के पूर्वानुमान के चलते उन्‍होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. दरअसल टॉस के वक्‍त हल्‍की बूंदाबादी हुई थी. मैच के दौरान भी हल्‍की बारिश की आशंका है. उन्‍होंने कहा- 

हम फिर से पहले गेंदबाजी करेंगे. बारिश हिस्सा है. उम्मीद है कि गेंदबाज नमी का उपयोग करेंगे.  

भारत ने सीरीज का ओपनिंग मैच 61 रन से जीता था. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने मेजबान को 203 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share