IND vs SA: संजू सैमसन के टी20 करियर पर लगा बड़ा दाग, लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, किसी बल्लेबाज के साथ नहीं हुआ ऐसा

संजू सैमसन एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार टी20 में डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. संजू अब तक साल 2024 में कुल 5 बार डक पर आउट हुए हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मार्को यानसेन के जरिए क्लीन बोल्ड होने के बाद पवेलियन लौटते संजू सैमसन

Highlights:

संजू सैमसन एक बार फिर डक पर आउट हो गए

संजू सैमसन लगातार दूसरी बार डक पर आउट हुए हैं

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जब शतक ठोका था तब ऐसा लगा था कि ये बल्लेबाज सीरीज में बवाल काटेगा. लेकिन इसके बाद न जाने संजू को किसकी नजर लगी और दूसरे टी20 के बाद तीसरे टी20 में भी वो बिना खाता खोले आउट हो गए. संजू सैमसन ने इससे पहले लगातार दो मैचों में शतक ठोका और अब वो लगातार दो मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए. संजू सैमसन को मार्को यानसेन ने मैच की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

संजू के टी20 करियर पर लगा दाग

संजू सैमसन के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड हो गया है. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. संजू साल 2024 में अब तक कुल 5 बार टी20 में डक पर आउट हो चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था जो साल 2009 में कुल 3 बार टी20 में डक पर आउट हुए थे. वहीं रोहित शर्मा साल 2018 और साल 2022 में तीन बार और विराट कोहली साल 2024 में 3 बार डक पर आउट हो चुके हैं.

 

एक कैलेंडर ईयर में टी20 में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के सर्वाधिक डक (1-6)

7 - ऑर्किड तुइसेंज, रवांडा, 2023
5 - संजू सैमसन, भारत, 2024 
5 - रेजिस चकाबवा, जिम्बाब्वे, 2022
 5 - कुशल भुर्तेल, नेपाल, 2024

संजू सैमसन द्विपक्षीय टी20 सीरीज में शतक और दो शून्य बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए

कोलिन मुनरो बनाम बांग्लादेश, 2017
राइली रूसो बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2022
रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, 2024
संजू सैमसन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान भारत के लिए रमनदीप सिंह ने डेब्यू किया. भारत के लिए ये मैच अहम है क्योंकि टीम इंडिया ने पिछले मैच गंवाया था. जबकि पहला टी20 भारत ने जीता था. 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA 3rd T20I: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, KKR के स्टार ऑलराउंडर का भारत के लिए डेब्यू, जानें प्लेइंग 11

'रोहित और विराट कोहली क्रिकेट से दूर रहें', BGT से पहले ब्रेट ली की बड़ी नसीहत, कहा- मेरी भविष्यवाणी...

ICC Rankings में वरुण चक्रवर्ती ने मचाया तूफान, 110 खिलाड़ियों को एक साथ पीछे छोड़ लगाई लंबी छलांग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share