IND vs SA: तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का बनाया खिलौना, 51 गेंदों पर उड़ाया टी20 करियर का पहला शतक

Tilak Verma Century: तिलक वर्मा ने 51 गेंदों पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते तिलक वर्मा

Highlights:

Tilak Verma Century: तिलक वर्मा ने शतक ठोक दिया है

Tilak Verma Century: तिलक ने 51 गेंदों पर ये शतक ठोका

Tilak Verma Century: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने अफ्रीकी गेंदबाजों का खिलौना बना दिया. तिलक ने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोका और भारत के स्कोर को 219 रन तक पहुंचा दिया. तिलक की पारी की खास बात ये रही कि इस बल्लेबाज ने सिर्फ 51 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए.

51 गेंदों में उड़ाया तूफानी शतक

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मैच की दूसरी गेंद पर ही संजू सैमसन को पवेलियन भेज दिया. संजू लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हुए. लेकिन इसके बाद क्रीज पर तिलक वर्मा आए. इस बल्लेबाज ने पहले संभलकर खेला और पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ाया. लेकिन इसके बाद तिलक ने बल्ले से हमला बोलना शुरू कर दिया. 22 साल के बल्लेबाज ने 52 गेंद पर अभिषेक शर्मा के साथ 107 रन की साझेदारी की और 8.1 ओवरों में ही दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया. 

हालांकि अफ्रीकी गेंदबाजों ने उस वक्त मैच में वापसी की जब उन्होंने एक ही ओवर में अभिषेक शर्मा और टीम के कप्तान सूर्युकमार यादव को पवेलियन भेज दिया. लेकिन तिलक क्रीज पर डटे रहे. तिलक ने इसके बाद रिंकू सिंह के साथ मिलकर 30 गेंदों पर 58 रन ठोके. 

इसके अलावा अभिषेक शर्मा भी दो मैचों में लगातार फ्लॉप होने के बाद तीसरे मैच में कहर बनकर टूटे. अभिषेक ने 25 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए.

तिलक के नाम बड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि तिलक वर्मा टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 22 साल और 5 दिन की उम्र में ये कमाल किया है. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं. इस बल्लेबाज ने 21 साल और 279 दिन की उम्र में टी20 क्रिकेट में नेपाल के खिलाफ शतक ठोका था.

T20I शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी

21 साल और 279 दिन - यशस्वी जायसवाल बनाम नेपाल
22 साल और 005 दिन - तिलक वर्मा बनाम साउथ अफ्रीका*
23 साल और 146 दिन - शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड
23 साल और 156 दिन - सुरेश रैना बनाम साउथ अफ्रीका

ये भी पढ़ें:

IND vs SA 3rd T20I: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, KKR के स्टार ऑलराउंडर का भारत के लिए डेब्यू, जानें प्लेइंग 11

'रोहित और विराट कोहली क्रिकेट से दूर रहें', BGT से पहले ब्रेट ली की बड़ी नसीहत, कहा- मेरी भविष्यवाणी...

ICC Rankings में वरुण चक्रवर्ती ने मचाया तूफान, 110 खिलाड़ियों को एक साथ पीछे छोड़ लगाई लंबी छलांग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share