टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. नए हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह उनका पहला असाइनमेंट था. यही वजह थी कि वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया गया था. लेकिन कोच के इस फैसले से पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा नाखुश नजर आए. उनका मानना है कि श्रीलंका दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर जाना जरुरी नहीं था. साथ ही उन्होंने सलाह दी कि ऐसे मौकों पर नए नामों का चयन किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
टीम से नाखुश नेहरा
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में गौतम गंभीर के रवैये को नापसंद किया है. दूसरे वनडे के खत्म होने के बाद नेहरा से सोनी स्पोर्ट्स पर पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि हेड कोच टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेंगे. नेहरा ने कहा कि गंभीर को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नामों को खिलाने के बजाय नए चेहरे जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए था. उन्होंने कहा,
यह उनके लिए नए खिलाड़ियों को आजमाने का एक अच्छा मौका था और रोहित और कोहली घरेलू सीजन शुरू होने पर खेल सकते थे. मैं यह नहीं कह रहा कि यह गलत तरीका है, लेकिन यह इस सीरीज में रणनीतियों में से एक हो सकता है.
आशीष नेहरा ने इस दौरान यह भी बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बाद में टीम में शामिल हो सकते थे. उन्होंने कहा,
भारत की अगली सीरीज 2-3 महीने बाद है, जो हमारे लिए दुर्लभ बात है. इसलिए रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों के लिए. मुझे लगता है कि इस सीरीज के दौरान अन्य खिलाड़ियों को मौका देने का बेहतर मौका था.
टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार से बचने की कोशिश कर रही है. अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इस फॉर्मेट में एक और सीरीज खेलनी है. यह वनडे सीरीज अगले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाएगी. मौजूदा वनडे सीरीज की बात करें तो भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच खेलना है. वनडे सीरीज का फैसला 7 अगस्त को होगा.
ये भी पढ़ें :-