टीम इंडिया के स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में जीत दिला दी है. इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के लिए तीसरे वनडे में 5 विकेट लेकर पूरी टीम इंडिया को 138 रन पर ढेर कर दिया. भारतीय टीम यहां 248 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में 2-0 से सीरीज जीतने के बाद वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया है.
ADVERTISEMENT
वेल्लालागे ने रचा इतिहास
वेल्लालागे ने 5 विकेट लेकर नया इतिहास बना दिया है. वो अब पहले ऐसे स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में एक नहीं बल्कि दो बार 5 विकेट लेने के करिश्मा किया है. वेल्लालागे ने रोहित शर्मा को आउट किया. इसके बाद महीष तीक्षणा ने ऋषभ पंत का विकेट लिया. विराट कोहली को भी वेल्लालागे ने ही आउट किया. इसके अलावा बैक टू बैक ओवर में उन्होंने अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर का विकेट लिया. अंत में फाइनल विकेट उन्होंने कुलदीप यादव का लिया और 5 विकेट अपने नाम कर लिए. इस खिलाड़ी ने 5.1 ओवरों में 27 रन खाए और 5 विकेट लिए.
वेल्लालागे ने एशिया कप में भी भारत के खिलाफ खतरनाक खेल दिखाया था. उन्होंने उस दौरान भी 5 विकेट लिए थे औ 10 ओवरों में 40 रन दिए थे. वेल्लालागे ने इससे पहले पहले वनडे मुकाबले में 65 गेंद पर नाबाद 67 रन ठोके थे. वेल्लालागे की बदौलत श्रीलंका ने 8 विकेट गंवा 230 रन ठोके थे.
भारत ने 2-0 से गंवाई सीरीज
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 7 विकेट गंवा 248 रन ठोके. इसके जवाब में भारतीय टीम 138 रन पर ही ढेर हो गई और टीम ने 110 रन से मुकाबला गंवा दिया. श्रीलंका की तरफ से पाथुम निसांका ने 45, अविष्का फर्नांडो ने 96 रन, कुसल मेंडिस ने 59 रन और कामिंदु मेंडिस ने 23 रन ठोके. इसके जवाब में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 35 रन ठोके. रोहित के अलावा विराट ने 20 और वाशिंगटन सुंदर ने 30 रन ठोके. और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.
ये भी पढ़ें: