टीम इंडिया के सेलेक्शन में दिखा गजब नजारा, श्रीलंका दौरै के लिए इस एक खिलाड़ी को नहीं चुनने की बात सभी ने खुशी-खुशी मानी

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया ने वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. मैच विनिंग गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पूरी सीरीज से आराम दिया गया है. 

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैदान पर दौड़ लगाते अर्शदीप, रिंकू, जायसवाल और बुमराह

मैदान पर दौड़ लगाते अर्शदीप, रिंकू, जायसवाल और बुमराह

Highlights:

श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 और वनडे टीम का ऐलान हो चुका हैजसप्रीत बुमराह को पूरी सीरीज से आराम दिया गया है

भारतीय क्रिकेट में नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है. बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. गौतम गंभीर अपने कोचिंग करियर की शुरुआत श्रीलंका दौरे से ही कर रहे हैं. ऐसे में उनकी कोचिंग में सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी दी गई है जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को छुट्टियों के बीच वनडे टीम में शामिल किया गया है. इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हीरो रहा था. हम जसप्रीत बुमराह की बात कर रहे हैं. सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को हंसी खुशी आराम दिया है और टीम में नहीं लिया है.

 

बुमराह को आराम देकर खुश हैं सेलेक्टर्स

 

हर भारतीय खिलाड़ी, फैन और बीसीसीआई अधिकारी को पता है कि बुमराह मैच विनिंग गेंदबाज हैं और उन्हें जितना संभालकर रखा जाए उतना अच्छा है. ऐसे में गंभीर ने भी इस खिलाड़ी के लिए कुछ नहीं कहा और उन्हें आराम दे दिया. सभी सीनियर खिलाड़ी खेल रहे हैं जबकि बुमराह इस दौरान आराम करेंगे.

 

जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि उनका वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी ग्रुप को लीड करेंगे. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह ने 8 मैच के दौरान 15 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.17 की रही. उनकी लीडरशिप में तेज गेंदबाजी यूनिट ने दमदार खेल दिखाया. फाइनल मैच में भी उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 4.50 की इकॉनमी से 18 रन देकर 2 विकेट निकाले. बुमराह को उनके दमदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ दी सीरीज का अवॉर्ड मिला था.

 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह कई बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किफायती गेंदबाजी के दम पर भारत के लिए 'संकटमोचक' बने थे. पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मैच हो या फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ फाइनल मैच, बुमराह ने दोनों बार टीम इंडिया को मैच में उस वक्त वापसी करवाई जब वह हारती दिख रही थी.

 

श्रींलका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:

 

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.

 

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!

IND vs SL : रोहित-विराट की वापसी तो सूर्यकुमार यादव को लगा बड़ा झटका, T20 कप्तान का इस नए खिलाड़ी ने काटा पत्ता

IND vs SL Squad Announced: टी20 के नए कप्तान बने सूर्यकुमार यादव, वनडे में रोहित- विराट की वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share