सूर्यकुमार यादव ने बैटिंग में खुद को बनाया उल्लू, तिलक वर्मा से बातचीत में खुल गई पोल, देखिए Video

Suryakumar Yadav Tilak Varma Video: सूर्यकुमार यादव ने भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Suryakumar Yadav Tilak Varma Video: सूर्यकुमार यादव ने भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जीत दिलाई. उन्होंने 44 गेंद में 83 रन की आतिशबाजी भरी पारी खेली. इससे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने सात विकेट से जीत हासिल की. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने तीसरे विकेट के लिए जोरदार पार्टनरशिप की जिससे वेस्ट इंडीज जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गया. मैच के बाद सूर्या और तिलक ने मस्तीमजाक बातचीत की और बताया कि उन्होंने किस तरह बैटिंग की. इस दौरान तिलक वर्मा ने बताया कि सूर्या समय लेकर खेलने का विचार करके गए थे मगर क्रीज पर जाने के बाद उनका अंदाज बदल गया. इस पर सूर्या ने कहा कि उन्होंने अपने आप ही को उल्लू बनाया.

 

बीसीसीआई की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, तिलक वर्मा ने बताया, 'जब सूर्या भाई बैटिंग के लिए आए तब उन्होंने अपने रिस्ट बैंड पर एक विश लिखी हुई थी. उन्होंने लिख रखा था कि वह पावरप्ले में थोड़ा समय लेकर खेलेंगे लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि वह पहली गेंद से ही चालू हैं. इसके पीछे क्या चल रहा था.' सूर्या को पहले ही ओवर में बैटिंग के लिए जाना पड़ा था. यशस्वी जायसवाल पारी की चौथी ही गेंद पर आउट हो गए थे. इसके बाद सूर्या ने आते ही पहली गेंद को चौके के लिए भेजा. फिर अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया. इस तरह पहली दो गेंद में ही 10 रन बना लिए. फिर तो वे रुके ही नहीं.

 

 

इस पर सूर्या ने जवाब दिया, 'देखो ऐसा है कि कभी-कभी खुद से भी ब्लफ करना जरूरी है. आज अंदर बैटिंग के लिए जाने के वक्त मैंने खुद को ही उल्लू बना दिया. सोचा था कि मैं थोड़ा टाइम लूंगा फिर मिडिल ओवर्स में धीरे-धीरे पीक करूंगा. फिर जैसे ही दो गेंद बल्ले के बीच में लगी वैसे ही सोचा कि जो टीम की जरूरत है और जिस तरह से बैटिंग करते आ रहा हूं वैसे ही खेलूं, कुछ अलग न करूं. कुछ अलग करने में कुछ और हो जाता. और वही किया जो मैं करता आया हूं और आनंद लिया.'

 

सूर्या ने युवा बल्लेबाज तिलक को सराहा. उन्होंने कहा कि उसके एक छोर पर डटे रहने की वजह से उन्हें खुलकर खेलने में मदद मिली. तिलक ने 37 गेंद में 49 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इसी सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.

 

ये भी पढ़ें

Hardik Pandya: 2 हार के बाद जीत मिलते ही हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, बताया T20I में कितने बल्लेबाज रखेगा भारत
Suryakumar Yadav ODI: सूर्यकुमार यादव ने माना वनडे में हालत खराब, बताया कैसे करेंगे सुधार और रोहित-द्रविड़ ने क्या सलाह दी
CSK के रिटायर्ड दिग्गज ने विदेशी टी20 लीग्स के मुद्दे पर BCCI को घेरा, कहा- हम भारत में क्रिकेट नहीं खेल रहे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share