Tilak varma : तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज में किया डेब्यू, 11600 किलोमीटर दूर से आया फोन, जूनियर डिविलियर्स ने उनसे क्या कहा? देखें Video

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करते हुए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने दमदार पारी खेली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत के लिए तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने डेब्यू किया. तिलक ने डेब्यू मैच की दूसरी और तीसरी गेंद पर दो लगातार छक्के जड़कर दमदार आगाज किया. हालांकि वह टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में जीत नहीं दिला सके. इस तरह डेब्यू मैच में 22 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलने वाले तिलक के लिए वेस्टइंडीज से करीब 11600 किलोमीटर दूर बैठे जूनियर डिविलियर्स के नाम से फेमस डेवाल्ड ब्रेविस ने उन्हने फोन करके बधाई दे डाली. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.

 

तिलक ने जड़े तीन छक्के 


तिलक ने डेब्यू मैच में जहां फील्डिंग के दौरान के बहतरीन कैच पकड़ा. वहीं इसके बाद बल्लेबाजी में तिलक ने 22 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के से 39 रनों की पारी खेली. हालांकि रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने उनका बेहतरीन कैच लपका. जिसके बाद टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरते चले गए और उसे रोमांचक मैच में चार रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

डेवाल्ड ब्रेविस ने किया फोन 


मैच के बाद तिलक को उनके डेब्यू के लिए साउथ अफ्रीका से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलने वाले साथी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने फोन घुमा डाला. ब्रेविस का कॉल देखने के बाद तिलक काफी खुश हो गए और उन्हें लग रहा था कि फैमिली से किसी का कॉल होगा. लेकिन ब्रेविस को देखकर वह काफी सरप्राइज हो गए थे. तिलक ने ब्रेविस को अपना भाई बताया और उनका शुक्रिया अदा भी किया. कॉल के दौरान दोनों खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे.

 

 

ऐसा रहा मैच का हाल 


मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 149 रन बनाए थे. ऐसे में 150 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत के लिए सबसे अधिक तिलक वर्मा ही 39 रन बना सके. जबकि बाकी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. यही कारण है कि टीम इंडिया 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और उसे चार रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार 6 अगस्त को खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share