PORT OF SPAIN में दूसरे टेस्ट मैच में इन बदलावों के साथ उतरेंगे कप्तान ROHIT SHARMA

India के West Indies दौरे में भारत ने पहला Test मैच जीत लिया था एक Innings और 141 रनों से. Yashasvi Jaiswal ने अपने डेब्यू मैच में 171 रन बनाये थे और Ravichandran Ashwin ने 12 विकटे ली थी. दूसरा Test मैच Port of Spain में खेला जायेगा और 2016 से भारत वहा पर एक भी Test मैच नहीं खेला है. Rohit Sharma ने बयान दिया है कि अच्छी शुरुआत करना ज़रूरी था और अब मूमेंटम को दूसरे Test तक ले कर जाना है. जो खिलाड़ी पहले Test मैच में नहीं खेल पाए उन्हें यही समय होगा फील्ड पर लाने का. क्या दूसरे Test मैच में Ruturaj Gaikwad, Navdeep Saini और Mukesh Kumar कर सकते है अपना debut?

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

India के West Indies दौरे में भारत ने पहला Test मैच जीत लिया था एक Innings और 141 रनों से. Yashasvi Jaiswal ने अपने डेब्यू मैच में 171 रन बनाये थे और Ravichandran Ashwin ने 12 विकटे ली थी. दूसरा Test मैच Port of Spain में खेला जायेगा और 2016 से भारत वहा पर एक भी Test मैच नहीं खेला है. Rohit Sharma ने बयान दिया है कि अच्छी शुरुआत करना ज़रूरी था और अब मूमेंटम को दूसरे Test तक ले कर जाना है. जो खिलाड़ी पहले Test मैच में नहीं खेल पाए उन्हें यही समय होगा फील्ड पर लाने का. क्या दूसरे Test मैच में Ruturaj Gaikwad, Navdeep Saini और Mukesh Kumar कर सकते है अपना debut?
    यह न्यूज़ भी देखें

    Share