टीम इंडिया (Team India) पर शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले वनडे के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. एमिरेट्स आईसीसी (ICC) एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने समय भत्ते को ध्यान में रखने के बाद भारत को लक्ष्य से एक ओवर कम होने का फैसला सुनाया. खिलाड़ी और खिलाड़ी सपोर्ट पर्सनल के लिए जो आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट है उसके अनुच्छेद 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
धवन दोषी
भारत के कप्तान शिखर धवन को अपराध के लिए दोषी ठहराया गया जहां उन्होंने प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया. ऐसे में अब औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है. मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और लेस्ली रीफर, तीसरे अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और चौथे अंपायर नाइजेल डुगिड ने ये आरोप लगाए हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे की बात करें तो निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहला मैच 3 रन से जीतने वाले टीम इंडिया के पास दूसरा वनडे जीतकर सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है. दूसरे वनडे में आवेश खान ने डेब्यू किया है. वेस्टइंडीज की तरफ से शाय होप ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. वहीं कप्तान पूरन ने भी 74 रन बनाए. हालांकि उन्हें अंत में शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेज दिया.
ADVERTISEMENT