भारत और जिम्बाब्वे (India and Zimbabwe) के बीच तीसरे वनडे की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. ऐसे में तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को मैच से बाहर रखा गया है वहीं मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है. दोनों की जगह दीपक चाहर और आवेश खान को टीम में मौका मिला है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है. ऐसे में टीम का फोकस यहां क्लीन स्वीप पर होगा.
ADVERTISEMENT
तीसरे वनडे में ये देखना होगा कि केएल राहुल का प्रदर्शन कैसा रहता है. क्योंकि पहले मैच में उन्होंने जहां ओपनिंग नहीं की थी वहीं दूसरे वनडे में वो फेल रहे थे. भारत ने पहला मुकाबला 10 विकेट से और दूसरा मुकाबला 5 विकेट से जीता था. पहले मैच में जीत के हीरो शिखर धवन और शुभमन गिल रहे थे. दोनों ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं दूसरे मैच में संजू सैमसन ने कमाल की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी.
टीम इंडिया का तोड़ नहीं
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल कुल 65 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 53 मैच तो 10 मैचों में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की है. जबकि दो मैच टाई रहे हैं.
भारतीय टीम: शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान.
जिम्बाब्वे की टीमः इनोसेंट काइया, तकुद्जवानाशे काइटानो, टोनी मुनयोंगा, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा.
ADVERTISEMENT