भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज के लिए ऐलान हो गया है. शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया घोषित की गई है. इस सीरीज के लिए लगभग सभी बड़े चेहरों को आराम दिया गया है. वहीं वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर जैसे चेहरों की लंबे समय बाद वापसी हुई है तो राहुल त्रिपाठी के रूप में नए चेहरे को भी मौका दिया गया है. वे पहली बार भारत की 50 ओवर टीम का हिस्सा बने हैं. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी उन्हें टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दो दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है. ये दोनों हालिया सीरीज से भी बाहर रहे हैं. राहुल तो आईपीएल 2022 के बाद से ही भारतीय टीम में नहीं खेल पाए हैं क्योंकि चोटों से जूझ रहे हैं. फिर कोरोना के चलते वेस्ट इंडीज दौरे पर टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. विराट कोहली की बात की जाए तो इंग्लैंड सीरीज के बाद से वे आराम पर हैं. लगभग तय है कि वे एशिया कप से टीम इंडिया में वापस आएंगे.
जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की बात की जाए तो दीपक चाहर फरवरी 2022 के बाद से बाहर हैं. उन्हें वेस्ट इंडीज सीरीज के दौरान चोट लगी थी और वे आईपीएल 2022 से भी बाहर रहे थे. ऐसे में करीब पांच महीने बाद वे खेलने जा रहे हैं. सुंदर भी फरवरी 2022 के बाद से बाहर हैं. वे हाल ही में काउंटी क्रिकेट में खेले थे.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली वनडे टीम को देखा जाए तो रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इशान किशन और संजू सैमसन कीपर के तौर पर रहेंगे. वहीं कुलदीप यादव टीम के मुख्य स्पिनर हैं और अक्षर पटेल-सुंदर उनके सहयोगी रहेंगे.
भारतीय टीम इस प्रकार है-
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (कीपर), संजू सैमसन (कीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
ADVERTISEMENT










