केएल राहुल के जिम्बाब्वे दौरे नहीं जाने पर हुआ बवाल, क्रिकेटर को देनी पड़ गई सफाई

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. कहा जा रहा था कि उनकी चोट फिर से उभर आई है. इस वजह से उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया. इस पर केएल राहुल ने बयान जारी कर सफाई दी है और बताया कि उनकी चोट नहीं उभरी है. उनका कहना है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते वे इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. केएल राहुल कोरोना के चलते वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे. आईपीएल 2022 के बाद वे वेस्ट इंडीज सीरीज के जरिए वापसी करने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते ऐसा हो नहीं पाया. भारत जिम्बाब्वे में 18, 20 और 22 अगस्त को तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा.

 

केएल राहुल ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना के चलते उनकी रिकवरी में कुछ सप्ताह की देरी हुई है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में दो बातें साफ करना चाहता हूं. जून में मेरी सफल सर्जरी हुई थी और मैंने वेस्ट इंडीज दौरे पर टीम में वापसी की उम्मीद के साथ ट्रेनिंग शुरू की. दुर्भाग्य से जब मैं पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के करीब था तब मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया. इससे प्राकृतिक रूप से चीजें दो सप्ताह पीछे चली गईं लेकिन मेरा लक्ष्य जल्द से जल्द ठीक होने का है और जल्द से जल्द सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होना चाहता हूं. नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़ा सम्मान है और वापस नीली जर्सी पहनने का बेसब्री से इंतजार है.'

 

 

दिग्गजों को आराम मिला

इस बीच विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या सभी को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है क्योंकि टी20 विश्व कप में तीन महीने से कम का समय बचा होने के कारण एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले अभी टीम की प्राथमिकता नहीं हैं. पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, ‘विराट ने चयनकर्ताओं से बात की है कि वह एशिया कप से उपलब्ध रहेगा. टीम के शीर्ष खिलाड़ियों को एशिया कप से विश्व टी20 के अंत तक बामुश्किल आराम मिलेगा. इसलिए यह वेस्टइंडीज दौरे के बाद दो हफ्ते का समय है जब उन्हें आराम दिया जा सकता है.’

 

टीम इस प्रकार है:

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share