दीपक हुड्डा की इस हरकत से जब नाराज हो गए थे टीम इंडिया के एक्स कोच, ट्रेनिंग से कर दिया था मना

साल 2022 ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का क्रिकेट करियर बदलकर रख दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

साल 2022 ने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का क्रिकेट करियर बदलकर रख दिया. इस बल्लेबाज ने अब अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया है कि वो टीम इंडिया में जगह पक्की करने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं. आईपीएल में धमाल मचाने वाले इस बल्लेबाज को जैसे ही टीम इंडिया में मौका मिला, हुड्डा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 27 साल के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए इसी साल फरवरी के महीने में डेब्यू किया था. लेकिन अब हुड्डा टीम के रेगुलर मेंबर बन गए हैं.

 

अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर हुड्डा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए मिडिल ऑर्डर की भी तलाश बताई जा रही है. हुड्डा कितने मेहनती हैं और मैदान पर कितना पसीना बहाते हैं ये हम पहले ही टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान से सुन चुके हैं. लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी हुड्डा की तारीफ की है.

 

पावर हिटिंग के लिए थे मशहूर
हुड्डा को लेकर श्रीधर ने कहा कि, मुझे भी भी अंडर 19 के दिन याद हैं जब मैं इस खिलाड़ी को 'कोच किलर' (कोच को थका देने वाला क्रिकेटर) कहता था.  जब मैं अंडर 19 के दौरान टीम का कोच था तब हुड्डा काफी युवा और मेहनती थे. मुझे उनका अभ्यास करने का तरीका काफी ज्यादा पसंद था. वो हमेशा मेरे पास आकर कहते थे कि उन्हें पावर हिटिंग सेशन करना है. वो इसे काफी ज्यादा पसंद करते थे.

 

श्रीधर ने आगे कहा कि, उस दौरान सभी हुड्डा को ऐसा करने से मना कर देते थे. क्योंकि वो गेंद को इतनी तेजी से मारते थे कि गेंद मैदान के बाहर चली जाती थी. हम उन्हें कहते थे कि तुम ट्रेनिंग नहीं करोगे क्योंकि तुम गेंद खो देते हो. कूकुबुरा की गेंद काफी महंगी होती थी और वो उसे बाहर मार खो देते थे. अब उन्हें ये सब बातें याद आती हैं तो उन्हें काफी हंसी आती है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share