संजू सैमसन ने साल 2022 में किया कमाल, वनडे-टी20 दोनों में मचाया धमाल, टीम इंडिया में जगह होगी पक्की!

संजू सैमसन को लेकर लंबे समय से यह शिकायत रही है कि वे टीम इंडिया में आने पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

संजू सैमसन को लेकर लंबे समय से यह शिकायत रही है कि वे टीम इंडिया में आने पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. उनकी गिनती देश के सबसे प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाजों में होती है. संजू सैमसन ने काफी समय पहले भारतीय टीम में डेब्यू किया था लेकिन उनकी जगह पक्की नहीं हो पाई. लेकिन साल 2022 में संजू ने अपने खेल से प्रभावित किया है. उन्होंने वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में मौका मिलने पर टीम के लिए उपयोगी रन बनाए हैं. ऐसे में आगे के लिए उनका दावा मजबूत हुआ है.

संजू सैमसन के इस साल के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने चार वनडे और पांच टी20 मुकाबले भारत के लिए खेले हैं. वनडे में उनके नाम 57.50 की औसत से 115 रन हैं. 54 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. वे दो बार नॉट आउट रहे हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 100 की है. वहीं टी20 फॉर्मेट में देखा जाए तो संजू ने 179 रन बनाए हैं. 77 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है और उनकी औसत 44.75 व स्ट्राइक रेट 158.40 की रही. वे एक बार नाबाद लौटे. यह आंकड़े संजू की प्रतिभा में भरोसा जगाते हैं. 
 

संजू सैमसन अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर हैं. यहां पर दूसरे मुकाबले में उनकी बैटिंग आई और उन्होंने शानदार पारी खेली. लगातार गिरते विकेटों के बीच उन्होंने नाबाद 43 रन की पारी खेली. उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के आए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 110.25 की रही.

 

ऐसा रहा है संजू का इंटरनेशनल करियर

संजू ने पिछले साल श्रीलंका दौरे से वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक छह वनडे खेले हैं और 53.66 की औसत से 161 रन बनाए हैं. वहीं उनका टी20 डेब्यू साल 2015 में किया था. लेकिन अभी तक वे 16 ही मैच भारत के लिए खेल पाए हैं और इनमें उनके आंकड़े निराश करते हैं. सैमसन के ओवरऑल टी20 आंकड़ों को देखा जाए तो उनके टैलेंट के बारे में पता चलता है. उन्होंने 220 मैच में 28.69 की औसत और 132.39 की स्ट्राइक रेट से 5452 रन बनाए हैं. उनके नाम तीन शतक और 33 अर्धशतक हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share