टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, धाकड़ ऑलराउंडर फिर हुआ चोटिल, IND vs ZIM सीरीज से बाहर

भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI) खेलने के लिए जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय टीम (Team India) तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI) खेलने के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) पहुंच चुकी है. टीम को अपना पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेलना है लेकिन इससे ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) एक बार फिर चोटिल हो गए. कंधे की चोट के चलते अब वो पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. सुंदर के बाएं कंधे में चोट लगी है जिसके कारण उन्हें गेंदबाजी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है. शाहबाज बंगाल के लिए भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं.

 

लगातार चोटिल हो रहे हैं सुंदर
पिछले 12 महीने इस स्पिनर के लिए बेहद खराब रहे हैं. तमिलनाडु का ये ऑलराउंडर अक्सर चोटिल रहता है.  इससे पहले भी एक सीरीज सुंदर को मिस करनी पड़ी थी क्योंकि उस दौरान उन्हें कोविड हुआ था.  दरअसल, रॉयल लंदन वनडे कप में लंकाशर और वॉर्सेस्टरशर के बीच मैच खेला जा रहा था. जिसमें फील्डिंग करते समय सुंदर कंधे के बल तेजी से मैदान में गिर गए और उसके बाद उन्हें बाहर ले जाया गया.

 

आईपीएल में भी चोटिल थे सुंदर 
सुंदर की बात करें तो आईपीएल 2022 के बाद से वह भारत के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेले है. इतना ही नहीं आईपीएल के दौरान भी उनका गेंदबाजी करने वाला एक हाथ सही नहीं था. जिसके चलते आईपीएल में भी ढंग से गेंदबाजी नहीं कर सके थे. ऐसे में जब फिट होकर सुंदर के टीम इंडिया में आने के दरवाजे खुल रहे थे. उसी समय फिर से चोटिल होना उनका काफी नुकसान कर गया. 

 

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है :- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share