बड़ी खबर: किट में इंजीनियरिंग की किताबें रखने वाले RCB के ऑलराउंडर की टीम इंडिया में एंट्री, सुंदर को किया रिप्लेस

भारत और जिम्बाब्वे (India and Zimbabwe) के बीच वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) बाहर हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और जिम्बाब्वे (India and Zimbabwe) के बीच वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह अब टीम में अनकैप्ड शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को शामिल किया गया है. सुंदर पिछले कुछ महीनों से लगातार चोट से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को कंधे में चोट लगी थी. सुंदर इस दौरान काउंटी मैच खेल रहे थे.

 

इंजीनियरिंग के बाद क्रिकेट

अहमद की बात करें तो 27 साल का ये ऑलराउंडर डोमेस्टिक में बंगाल के लिए खेलता है. वहीं आईपीएल में वह साल 2020 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं. अहमद लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ बड़े बड़े छक्के भी लगा सकते हैं. इस साल आईपीएल में इस बल्लेबाज ने अपने टैलेंट से सभी को चौंकाया था. बता दें कि, कोलकाता क्लब के कोच पार्थ प्रतिम चौधरी जब खिलाड़ियों की तलाश कर रहे थे तब उन्होंने किसी भी ऐसे क्रिकेटर को नहीं देखा था जिसकी किट में इंजीनियरिंग की किताबें होती थीं. लेकिन अहमद की किट में किताबें मौजूद थीं. शाहबाज तब 21 साल के थे और हरियाणा के मेवात का रहने वाला यह खिलाड़ी सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ले रहा था. लेकिन बाद में शाहबाज की किस्मत बदली और वो बंगाल से खेलने लगे.

 

बीसीसीआई ने ऑफिशियल बयान में कहा कि, ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने शाहबाज को वाशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. ऐसे में वो जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो चुके हैं. भारत को अपना पहला वनडे मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 18 अगस्त को खेलना है.

 

लिस्ट ए क्रिकेट में मचाया है धमाल
शाहबाज का अब तक खेले गए 26 लिस्ट-ए मैचों में 47.28 का औसत है और यहां तक ​​कि उनके नाम शतक भी हैं. जहां तक ​​उनके गेंदबाजी कौशल का सवाल है, 50 ओवर के फॉर्मेट में उनके पास 24 विकेट हैं और उनकी इकॉनमी 4.5 से भी नीचे है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें मौका देता है या नहीं. अहमद के अलावा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल टीम में अन्य नामित ऑलराउंडर हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share