ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के बाद भारतीय स्टार ने मैदान पर बल्ले से तबाही मचा दी.भारतीय स्टार ने चौके छक्कों केी बारिश करके 115 गेंदों में 197 रन ठोके.भारत की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा को पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया था. खराब फॉर्म के कारण वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाई थी. इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भारतीय ओपनर शेफाली का सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी के मुकाबले में बल्ला गरजा.हरियाणा की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बंगाल के खिलाफ 197 रन की आतिशी पारी खेली. हालांकि वो महज तीन रन से अपना दोहरा शतक पूरा करने से चूक गईं.
शेफाली की तूफानी पारी
पहले बैटिंग करने उतरी हरियाणा को कप्तान शेफाली और रीमा सिसोदिया की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 173 रन की पार्टनरशिप हुई. सिसोदिया 58 रन पर आउट हुई. शेफाली अपने दोहरे शतक के काफी करीब पहुंच गई थी, मगर मीता पॉल की गेंद पर उन्होंने सुष्मिता गांगुली को अपना कैच थमा दिया. वो उन्हें 197 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. शेफाली के रूप में हरियाणा को 298 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था.
इसके बाद हरियाणा ने सोनिया और त्रिवेणी वशिष्ठ की पारी के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 389 रन बना लिए. सोनिया ने 41 गेंदों पर 61 रन बनाए. जबकि त्रिवेणी ने 55 गेंदों में 46 रन बनाए.
छह वनडे में सिर्फ 108 रन
शेफाली की बात करें तो वो अपने पुराने फॉर्म में लौटती हुई नजर आ रही हैं. वो पिछले कुछ समय से वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रही हैं. इस साल छह मैचों में 18 की औसत से वो सिर्फ 108 रन ही बना पाईं. पिछली बार उन्हें वनडे फॉर्मेट में दिसंबर 2023 में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद टीम से बाहर किया गया था.
ये भी पढ़ें
- 'अगर अवॉर्ड के लिए भीख मांगनी पड़े तो...', मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड लिस्ट से बाहर किए जाने पर भड़के उनके पिता, जमकर सुनाई खरी खोटी
- टीम इंडिया के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी को लेकर भेदभाव! मेलबर्न के पिच क्यूरेटर का अब आया बड़ा बयान, कहा- भारत का शेड्यूल पहले से पता था, मगर...
- हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार को खेल खत्म रत्न! पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम नॉमिनेशन लिस्ट से गायब