ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के बाद भारतीय स्‍टार का धूम-धड़ाका, 115 गेंदों में ठोक डाले 197 रन, जड़े 22 चौके और 11 छक्‍के

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से शेफाली वर्मा को भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्‍होंने घरेलू टूर्नामेंट में कोहराम मचा दिया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

नेट्स सेशन के दौरान शेफाली वर्मा

Highlights:

शेफाली वर्मा को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से बाहर कर दिया गया था.

शेफाली ने घरेलू टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेली.

उन्‍होंने 115 गेंदों में 197 रन ठोके.

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के बाद भारतीय स्‍टार ने मैदान पर बल्‍ले से तबाही मचा दी.भारतीय स्‍टार ने चौके छक्‍कों केी बारिश करके 115 गेंदों में 197 रन ठोके.भारत की स्‍टार बल्‍लेबाज  शेफाली वर्मा को पिछले महीने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया था. खराब फॉर्म के कारण वो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाई थी. इतना ही नहीं वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए भी उन्‍हें नहीं चुना गया.

भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भारतीय ओपनर शेफाली का सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी के मुकाबले में बल्‍ला गरजा.हरियाणा की तरफ से खेलते हुए उन्‍होंने बंगाल के खिलाफ 197 रन की आतिशी पारी खेली. हालांकि वो महज तीन रन से  अपना दोहरा शतक पूरा करने से चूक गईं. 

शेफाली की तूफानी पारी

पहले बैटिंग करने उतरी हरियाणा को कप्‍तान शेफाली और रीमा सिसोदिया की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 173 रन की पार्टनरशिप हुई. सिसोदिया 58 रन पर आउट हुई. शेफाली अपने दोहरे शतक के काफी करीब पहुंच गई थी, मगर मीता पॉल की गेंद पर उन्‍होंने सुष्मिता गांगुली को अपना कैच थमा दिया. वो उन्‍हें 197 रन के स्‍कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. शेफाली के रूप में हरियाणा को 298 रन के स्‍कोर पर तीसरा झटका लगा था.

इसके बाद हरियाणा ने सोनिया और त्रिवेणी वशिष्‍ठ की पारी के दम पर 50 ओवर में पांच विकेट पर 389 रन बना लिए. सोनिया ने 41 गेंदों पर 61 रन बनाए. जबकि त्रिवेणी ने 55 गेंदों में 46 रन बनाए. 

छह वनडे में सिर्फ 108 रन

शेफाली की बात करें तो वो अपने पुराने फॉर्म में लौटती हुई नजर आ रही हैं. वो पिछले कुछ समय से वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रही हैं. इस साल छह मैचों में 18 की औसत से वो सिर्फ 108 रन ही बना पाईं. पिछली बार उन्हें वनडे फॉर्मेट में दिसंबर 2023 में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के बाद टीम से बाहर किया गया था. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share