IND vs BAN : 113 रनों पर सिमटी महिला टीम इंडिया, बांग्लादेश ने पहली बार भारत के खिलाफ ODI में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 40 रन से हराकार ऐतिहासिक जीत दर्ज कर डाली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अंतर्गत भारतीय महिला टीम इन दिनों बांग्लादेश (India Women vs Bangladesh Women) दौरे पर है. जहां पर खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में एक बार फिर से महिला टीम इंडिया की बल्लेबाजी टेंशन बनी. जिससे बारिश के चलते 44-44 ओवर के मैच में महिला टीम इंडिया 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह महिला टीम इंडिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5 मैच हारने के बाद बांग्लादेश की महिला टीम ने पहली बार कोई वनडे जीत अपने नाम की है. तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से हराने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया अब तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है.

 

बारिश के चलते 44 ओवर का हुआ मैच 


मीरपुर में खेल जाने वाले पहले टी20 मैच में महिला टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि मैच को बारिश के चलते 50 की बजाए 44-44 ओवर का कर दिया गया था. बांग्लादेश की लेकिन घर में खेले जाने वाले वनडे मैच में शुरुआत सही नहीं रही और 81 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. हालांकि इस दौरान बांग्लादेश की महिला कप्तान निगार सुल्ताना ने 64 गेंदों में तीन चौके से 39 रन बनाए. जिससे बांग्लादेश की टीम ऑल आउट होने तक सम्मानजनक 152 के स्कोर तक पहुंच सकी. भारत के लिए डेब्यू करने वाली तेज गेंदबाज अमनजोत कौर ने सबसे अधिक चार विकेट झटके.

 

अख्तर गई अस्पताल 


बांग्लादेश को हालांकि मैच के दौरान तब झटका लगा जब उनकी नंबर 11 की बल्लेबाज शोर्ना अख्तर मैच में बल्लेबाजी करने ही नहीं आ सकी और अपेंडिसाइटिस के दर्द के चलते वह मैच से बाहर हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. शोर्ना अख्तर के चोटिल होने के बाद बांग्लादेश की बाकी महिला गेंदबाजों ने हालांकि दमदार प्रदर्शन किया.

 

महिला टीम इंडिया की बल्लेबाजी फिर रही फ्लॉप 


155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम इंडिया की बैटर पूरी तरह से फ्लॉप हो गईं. प्रिया पुनिया (10), स्मृति मांधना (11), यास्तिका भाटिया (15), हरमनप्रीत कौर (5) और जेमिमा (10) ये सभी कुछ ख़ास नहीं कर सकी. जिससे महिला टीम इंडिया के एक समय 61 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे. हालांकि इसके बाद अंत में दीप्ति शर्मा ने जरूर 20 रन बनाकर थोड़ी फाइट करने की हिम्मत दिखाई लेकिन बांग्लादेश की रबिया खान के आगे एक भी ना चली. जिससे महिला टीम इंडिया 35.5 ओवरों में सिर्फ 113 रनों पर ही सिमट गई और बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक चार विकेट मरुफा अख्तर और तीन विकेट राबिया खान ने लिए.  

 

टीम इंडिया की बैटिंग लगातार फ्लॉप 


वहीं महिला टीम इंडिया की बल्लेबाजी के बारे में बात करें तो बांग्लादेश की सरजमीं पर तीसरी बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया को कम स्कोर पर ऑलआउट होना पड़ा है. इससे पहले टी20 सीरीज के दौरान भी महिला टीम इंडिया दूसरे टी20 में 95 और तीसरे टी20 में 9 विकेट पर 102 रन ही बना सकी थी. महिला टीम इंडिया को बांग्लादेश में जीत हासिल करनी है तो बैटिंग में सुधार करना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

जिसे IPL में 2 मैच खेलने को मिले उसने धूम मचाई, 4 विकेट लेकर टीम को 18 साल बाद बनाया चैंपियन, लखनऊ का हरफनमौला अकेला लड़ता रह गया

WI के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने सुबह 4 बजे पिता को किया वीडियो कॉल, रो पड़े दोनों, पूछ लिया ये अहम सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share